BHILAI. बलौदा बाजार हिंसा मामले की तथ्यता से जांच किए बिना ही भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादव को बलौदा बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके विरोध में सर्व यादव समाज एकजुट हो गया है और समाज ने मोर्चा खाले दिया है। इस संबंध में सर्व यादव समाज के लोगों ने बैठक कर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया हैं।
बता दें, सर्व यादव समाज भिलाई विधायक के गिरफ्तारी का विरोध करते हुए भिलाई के स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर की प्रतिमा के सामने 10 सितंबर को विरोध प्रदर्शन करेगा।
इसके अलावा समाज के लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की विफलता की वजह से हुई घटना में भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव को षड्यंत्रपूर्वक गिरफ्तार किया गया है। इस पर समाज के लोगों ने नाराजगी जताई है।
ये भी पढ़ेंः जल्द ही नक्सल मुक्त होगा बस्तर, IG सुंदर राज पी ने कहा- माओवादियों के लिंकिंग कॉरिडोर पर पुलिस की नजर
विधायक की निःशर्त रिहाई की मांग को लेकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। इस बैठक में युवा यादव कल्याण परिषद, भिलाई यदुवंशी कल्याण संघ, यादव कल्याण परिषद सेक्टर-07, तेलुगू यादव समाज, खुर्सीपार यादव समाज एवं ठेठवार यादव समाज के पदाधिकारी मौजूद थे।