RAIPUR. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। आज उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारी की बैठक ली। कांग्रेस की बैठक में कई अहम मुद्दों पर निर्णय लिए गए हैं। बैठक में खासकर रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव को लेकर के रणनीति तैयार की गई है। बैठक के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता पूरे प्रदेश भर का दौरा करेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे । ब्लॉक जिला संभाग स्तर पर दौरा करेंगे और कार्यकर्ताओं की इच्छा के अनुरूप काम करेंगे । पार्टी के कार्यकर्ता जो भी तब्दीली चाहते हैं । उसके आधार पर हम लोग निर्णय करेंगे। सचिन पायलट ने कहा कि यह त्योहार के पहले पहले हो जाएगा जहां कमियां हैं उसको पूरा करेंगे जो पद खाली हैं उसको भरेंगे जो निष्क्रिय पदाधिकारी हैं उनकी जगह सक्रिय लोगों को जगह देंगे।
ये भी पढ़ेंः आंध्रप्रदेश के 3 IPS सस्पेंड, इस एक्ट्रेस से शोषण के आरोप में कार्रवाई…जानें पूरा मामला
बैठक के बाद सचिन पायलट ने कहा कि रायपुर दक्षिण को लेकर के रणनीति बनाई गई है । ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक सभी लोगों की जिम्मेदारी तय की गई है। 9 महीने में सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है। बहुत दुख की बात है कि गृह मंत्री के जिले में हत्या हो रही है। लगातार जो प्रदेश में हिंसा हो रही है उसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है। आपसी खींचतान के कारण इतने सारे सत्ता के केंद्र बन गए हैं । संचालन दिल्ली से होता है प्रदेश की सरकार के पास कोई ताकत नहीं है । निर्णय लेने की राज्य सरकार के पास ताकत नहीं है । प्रदेश में अफसर शाही हावी है। चाकू बाजी, महिलाओं के साथ अनाचार को प्रदेश सरकार रोकने में नाकामयाब रही है।
रायपुर दक्षिण को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा पीसीसी के पास लगातार आवेदन आ रहे हैं । हम सब मिलकर रायपुर दक्षिण का चुनाव लड़ेंगे । कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी । हम लोगों ने संकल्प लिया है कि विजय हासिल करेंगे।
कवर्धा के लोहारीडीह हत्या और आगजनी हिंसा मामले में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल का दौरा करेगा । पीड़ित परिवार और ग्रामीणों से मुलाकात करेगा। प्रतिनिधिमंडल में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत सहित कई नेता शामिल हैं । प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से चर्चा के बाद इस विषय पर निर्णय हुआ है।