RAIPUR. प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। नौकरी की तलाश कर रहे और वेकेंसी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए प्रदेश सरकार ने पीएचई में इंजीनियर के पद सहित कुल 181 पदों पर नियुक्ति की स्वीकृति दी है।
बता दें, पीएसई विभाग में काफी समय से पद रिक्त थे और काम काज को बेहतर करने के लिए इंजीनियर के साथ कुल 181 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। नई भर्ती से विभाग के काम काज पर अच्छा असर होगा। कामकाज की गुणवत्ता में सुधार सहित कई रूके काम को गति मिलेगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
पीएचई विभाग में कुल 181 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें उप अभियंता, अनुरेखक, सहायक ग्रेड-3 सहित कई रिक्त पदों को भरने के प्रस्ताव को वित्त विभाग से मंजूरी मिल गई है। इसमें उप अभियंता सिविल के 118, उप अभियंता विद्युत यांत्रिकी के कुल 10, अनुरेखक के 37, सहायक ग्रेड-3 के 2 पद व केमिस्ट के 12 और वाहन चालक के 2 पद है।
जल्द जारी होगा विज्ञापन
पीएचई विभाग में रिक्त 181 पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा। इस तरह से रिक्त पदों की भर्ती की अनुमति मिलने से माना जा रहा है कि जल्द ही विज्ञापन जारी कर आवेदन मंगाए जाएंगे और जल्द ही नियुक्ति की जाएगी। इससे काम काज की गुणवत्ता में सुधार होगा।