BILASPUR. घरेलू हिंसा के कई मामले सामने आते हैं। अक्सर ही ससुराल वाले या पति बहु को प्रताड़ित करते है। एक मामला शहर के सरकण्डा क्षेत्र में भी आया है जहां पर 6 माह की गर्भवती महिला को ससुराल व पति प्रताड़ित कर रहे हैं साथ ही जान से मारने की भी धमकी दे रहे हैं। इसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस में की है। इसके अलावा एसपी व आईजी को भी ज्ञापन सौंपकर इसकी जानकारी दी है।
ये भी पढ़ेंः अरपा में जा रहा 70 नालों का पानी, नाराज हाईकोर्ट ने राज्य शासन व कमिश्नर से मांगा जवाब
बता दें, मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र का है। जहां पर रहने वाली आरती यादव ने पुलिस अधीक्षक व पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उसने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आरती मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंच और शिकायत दर्ज कराई। इसके अलावा ससुराल व पति पर गंभीर आरोप भी लगाए है।
आरती की शादी 2 दिसंबर 2022 को सरकण्डा क्षेत्र में रहने वाले नवीन यादव के साथ हुई थी। शुरुआत में आरती की मां कैंसर से पीड़ित थी इसलिए बहुत अधिक दहेज नहीं दे पाए। इसी वजह से ससुराल पक्ष द्वारा लगातार मांग की जा रही थी, लेकिन फिर ससुराल पक्ष ने आरती को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ना देना शुरू कर दिया।
इतना ही नहीं गर्भवती होने के बाद भी पति ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर आरती का हाथ काटने की कोशिश की लेकिन आरती किसी तरह से जान बचाने में सफल रही। इससे भी जब ससुराल पक्ष का मन नहीं भरा तो उन्होंने मानसिक रूप से प्रताड़ना देना शुरू कर दिया।
लोक लाज के डर से आरती किसी को इस बात को बताने से डर रही थी लेकिन मामला हद से ज्यादा बढ़ गया तो उसने अपनी जान बचाने के लिए 30 अगस्त को मौका पाकर ससुराल से अपने घर के लिए निकली। लेकिन इससे पहले उसके ससुराल वाले उसके मायके पहुंच गए और उसके परिवार वालों को भी जान से मारने की धमकी देने लगे।
इस पर आरती ने सबसे पहले सरकण्डा थाने में पति व ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत की। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर उसने एसपी व आईजी के पास जाकर न्याय की गुहार लगाई। इस पर पुलिस प्रशासन से उसे उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।