BILASPUR. प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने बिलासपुर प्रवास के दौरान कानून को लेकर समीक्षा बैठक कर अवैध रूप से संचालित नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के सख्त निर्देश दिए। इसके बाद से ही बिलासपुर पुलिस ने सख्ती से पालन करते हुए शहर के दो बार तंत्रा व एमिगोज में छापामार कार्रवाई की। देर रात पुलिस दोनों बार में पहुंची।
बता दें, गृहमंत्री के सख्त निर्देश के बाद बिलासपुर पुलिए एक्शन मोड में नजर आयी। शहर के कई बार में शुक्रवार की रात छापा मारा गया। पुलिस ने बताया कि लगातार शहर के बार के विषय में सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत मिल रही थी। इन्हीं शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट ने वन भूमि में किए जा रहे कार्य पर लगाई रोक, मांगा जवाब भी, पढ़ें पूरी खबर
देर रात तक चलता था बार
बताया जा रहा है कि शहर के कई बार में संचालक मनमानी कर रहे थे। देर रात तक युवाओं को शराब परोसी जा रही थी इसके अलावा भी कई तरह की शिकायत पुलिस को मिली थी। इसलिए पुलिस टीम के साथ बार पहुंची और संचालको के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः 25 लाख की शराब लूटने वाला मैनेजर 5 साल बाद पुलिस के गिरफ्त में, जानें पूरा मामला
अश्लील पोस्टर का मामला
पुलिस को इस बात की भी शिकायत मिली थी कि युवाओं को लुभाने के लिए अश्लील पोस्टर के माध्यम से वन नाइट फ्री विस्की का ऑफर निकाला जा रहा था। इसमेें वेडनेस-डे नाइट फ्री विस्की ऑफर में युवाओं को लुभाने के लिए ऑफर दिया जा रहा था इससे युवाओं में नशे की लत भी बढ़ रही थी इसके खिलाफ कई लोगों ने पहले से शिकायत की थी।