BILASPUR. धूमा सिलपहरी रोड में करीब दो महीने पहले सड़क हादसे में नौ मवेशियों की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने कई सीसीटीवी की जांच के बाद ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहीं गौ पालक की जानकारी नहीं मिल पाई। पुलिस गाय को खुला छोड़ने वाले मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी। इसके लिए उनके मालिकों की तलाश कर रही है। गाय के मालिकों की जानकारी देने वालों के लिए इनाम की घोषणा की गई है।
साथ ही उसके वाहन को जब्त कर लिया। इधर पुलिस की टीम मवेशी मालिकों की भी तलाश कर रही है। पुलिस का मानना है कि मवेशियों को लापरवाही पूर्वक खुला छोड़ने के कारण हादसा हुआ।
कई प्रयास के बाद भी मवेशी मालिकों की जानकारी नहीं मिल पाई। इधर किसी ने भी मवेशियों पर अपना दावा भी नहीं किया। इस पर एसपी रजनेश सिंह की ओर से मवेशी मालिकों की जानकारी देने वालों को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है।
मालिक मवेशियों का नहीं रखते ध्यान
कई सड़क हादसे मवेशियों के कारण ही हो रहे है। धूमा सिलपहरी में एक साथ 9 गाय की मौत के मामले में भी यहीं हुआ है। मवेशियों को गौ मालिक घर पर रखने के बजाए बाहर छोड़ देते हैं। इसी वजह से मवेशी सड़क पर आकर बैठ जाती है और अंधेरे में रात के समय इस तरह के कई हादसे होते है।