BILASPUR. बाइक सवार जब अकेले कहीं जा रहे होते हैं तो कोई लिफ्ट मांगता है तो उसे लिफ्ट दे देते हैं। लेकिन एक युवक को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया। लिफ्ट लेने वाले ने युवक को सुनसान जगह में पहुंचने पर मारपीट की और साथ ही जबरन रुपये भी वसूले। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में की। अब आरोपित युवक पुलिस के गिरफ्त में है।
बता दें, मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है। उस्लापुर निवासी अनिष सिंह चौहान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 13 सितंबर को कसडोल से काम करने के बाद अपने मोटर साइकल में अकेले बिलासपुर अपने घर आ रहा था कि रास्ते में ग्राम मस्तूरी के ठेला में गुटखा खरीदने रूका उसी समय एक लड़का उम्र 20-22 वर्ष जो सफेद शर्ट पहना था मुझसे मस्तूरी मोड तक लिफ्ट मांगा।
कुछ दूर पर एक मोटर साइकल खड़ी थी वहीं पर उसने रूकवाया और अचानक से मुझे मारने लगा और पैसे की मांग करने लगा। तब पीड़ित ने घबराकर उसके मोबाइल नंबर पर 5000 रुपये पेटीएम के माध्यम से तुरंत ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद भी आरोपी मारपीट कर 2500 रुपये और मांगने लगा और मारपीट किया।
पीड़ित वहां से भागकर किसी तरह थाने पहुंचा और उसने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना करते हुए जांच में लिया और आरोपी युवक खगेश कुमार साहू उम्र 22 को केंवटाडीह टांगर से घर में दबिश देकर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपित ने पीड़ित बताए दिनांक को घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपित युवक से मोबाइल जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
अनजान को न दें लिफ्ट
पुलिस ने इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए पहले ही लोगों के लिए जागरूकता संदेश दिए है। पुलिस ने कहा है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को लिफ्ट न दें। इस तरह की घटनाएं अक्सर लिफ्ट मांगकर ही अंजाम दिया जा रहा है। इसलिए सावधान रहे और अनजान लोगों को लिफ्ट देने से बचें।