GOOGLE MAPS UPSATE NEWS. गूगल अपने यूजर्स को लगातार नए फीचर्स देकर खुश करने का प्रयास करता रहता है। अब इस बार गूगल ने गूगल मैप्स को अपडेट कर नया फीचर दे रहा है। कुछ समय पहले ही गूगल मैप्स को अपडेट किया था लेकिन अब एक बार फिर से नया फीचर देकर इसे खास रूप देने वाला है। इस बार गूगल मैप्स में टाइम मशीन फीचर आने वाला है। कंपनी ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है और जल्द ही यह फीचर लोगों को मिल जाएगा।
ये भी पढ़ेंः WhatsApp पर Meta AI अब बोलकर देगा जवाब, मशहूर हस्तियों की आवाज भी चुन सकेंगे
बता दें, गूगल का गूगल मैप्स बहुत ही पापुलर नेविगेशन एप्स में से एक है। अब इसमें कंपनी ने कुछ नए अपडेट व बदलाव कर इसे यूजर्स के लिए और भी ज्यादा उपयोगी बनाने वाला है। इस बार टाइम मशीन फीचर लाने की तैयारी में है।
इस फीचर के बारे में बताया जा रहा है कि इस फीचर से यूजर समय में वापस जाकर अपने आसपास की चीजों को पुराने रूप में देख सकेंगे। इसी वजह से इस फीचर का नाम टाइम मशीन दिया गया है।
पुरानी से पुरानी फोटो देख सकेंगे
बताया जा रहा है कि गूगल अपने इस फीचर में लोगों को रोमांचित कर देगा। इस फीचर में पुरानी से पुरानी फोटो को अपने रूप में देख सकेंगे। साथ ही इससे उस समय के बारे में भी जान सकेंगे।
ये भी पढ़ेंःWhatsApp में मैसेज भेजने के बाद भी नहीं बनता Blue चेक मार्क…ये हो सकती हैं वजहें
कलेक्ट की जा रही पुरानी तस्वीरें
इस फीचर को अपडेट करने के लिए गूगल ने काम काफी समय से शुरू कर दिया है। बताया यह भी जा रहा है कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों के पुराने से पुराने तस्वीरों को कलेक्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्य के पूरा होने के बाद ही यह फीचर लोगों के लिए कंपनी देगी। इस पर टेस्टिंग के बाद यूजर्स को भी यूज करने का मौका मिलेगा। इससे रोमांच का अहसास अवश्य ही होगा।