अभय तिवारी
BALODA BAZAR. कसडोल थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम छरछेद में बीते 12 सितंबर को एक परिवार के लोगो ने दूसरे परिवार के 4 लोगो को टोना जादू के शक में हत्या जार दी थी। इस प्रकरण के बाद से बार-बार इसमें एक बैगा की संलिप्तता की बात सामने आ रही थी।
पूर्व मुखमंत्री भूपेश बघेल जब पीड़ित परिवार से मिलने आये थे तब भी बैगा की संलिप्तता होने का मुद्दा उठा था। भूपेश बघेल ने कहा था कि 11 माह के मासूम को भी नहीं बख्शा गया। इसका मतलब किसी बैगा ने आरोपियों को मृतक परिवार के ख़िलाफ़ भड़काया है। पुलिस बैगा को गिरफ़्तार करे। इस घटना में पूर्व में एक ही परिवार के 06 सदस्य जिसमे एक नाबालिक बालिका भी शामिल है की गिरफ़्तारी हो चुकी है।
घटना के कुछ दिन पहले ही मिले थे बैगा से
कसडोल थाना पुलिस ने जब इस दिशा में जाँच करते हुए गवाहों से और आरोपियों से पूछताछ की तो एक बैगा का नाम सामने आया। जानकारी एवं पूछताछ के अनुसार, हत्या के कुछ दिनों पहले आरोपी बैगा ईतवारी राम पटेल से मिलने गये थे। जिसमें ईतवारी राम पटेल द्वारा आरोपियों को उनकी बच्ची की तबियत का ख़राब होने का कारण जादू टोना करना बताया। जिसके बाद आरोपियों द्वारा एक राय हो कर शक में मृत परिवार के चार लोगो की हत्या कर दी गई।
आरोपी ईतवारी राम पटेल पास के ही ग्राम हटौद का निवासी है। झाड़ फूंक एवं बैगा का काम करता था। इसके कहने पर ही आ कर टोना जादू के शक में आरोपियों द्वारा एक साथ मिल कर मृतक परिवार के 4 सदस्यों जिसमे एक मासूम 11 माह का बच्चा भी शामिल था की हत्या कर दी थी। आरोपी का नाम ईतवारी राम पटेल उम्र 71 साल निवासी ग्राम हटौद थाना कसडोल जिला बलौदा बाज़ार-भाटापारा।