BIJAPUR. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों का खूनी खेल जारी है। फिर से नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है। घटना के बाद पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई है। वहीं गांव में सनसनी फैल गई है।
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती के अभ्यर्थियों ने कराया मुंडन, लड़कियों ने भी कटाए बाल, पुलिस ने खदेड़ा
बीजापुर जिले में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने दोनों को पुलिस मुखबिरी के शक पर मौत के घाट उतारा हैं। इसके पहले नक्सलियों ने मंगलवार को एक छात्र सहित तीन लोगों को अगवा कर लिया था। इनमें दो की हत्या माओवादियों ने कर दी जबकी अपहृत छात्र को रिहा कर दिया है।
राज्य सरकार के अथक प्रयासों के बाद बस्तर के वनांचल क्षेत्र में माओवादियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आए दिन नक्सली ग्रामीणों व जवानों को नुकसान पहुंचाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया है।
दरअसल, यहां नक्सलियों ने एक छात्र और दो ग्रामीणों को ले गए और जनअदालत लगाकर 2 ग्रामीणों को फांसी की सजा सुनाकर उन्हे फांसी के फंदे पर लटका दिया।
ये भी पढ़ेंः स्कूल में बीयर पार्टी मामले में हाईकोर्ट सख्स, पूछा आखिर क्लास रूम में शराब कहां से पहुंची
घटना बीजापुर जिले के मिरतुर पुलिस थाना क्षेत्र की है। जप्पेमरका गांव में मंगलवार को नक्सलियों ने एक छात्र और दो ग्रामीणों को अगवा कर लिया था। इसके बाद नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर दोनों की हत्या कर दी। मृतकों की पहचान माडवी सुजा और पोडियाम कोसा के रुप में हुई है। नक्सलियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। नक्सलियों ने दावा किया है कि ”मृतक दोनों ग्रामीण मुखबिरी का काम करते थे”।
ये भी पढ़ेंः रेल यात्री ध्यान दें 16 से 27 सितंबर तक बिलासपुर जोन की कई ट्रेनों रहेंगी प्रभावित, जानें पूरा शेड्यूल
आपको बता दें कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, तब से माओवादी बौखलाए हुए हैं। लगातार जवानों के साथ मुठभेड़ हो सके या जवानों को नुकसान पहुंच सके, इसके लिए रणनीति बना रहे हैं। इसके बाद भी वे सफल नहीं हो पा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कई नक्सली लाल आतंक को छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं। नक्सलियों की इन कायराना करतूतों से गांव वाले परेशान हो चुके हैं।