NARAYANPUR NEWS. नारायणपुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो पुरुष और एक महिला सहित तीन नक्सली ढेर हो गए हैं। नक्सलियों के शव के साथ ही सुरक्षाबलों के जवानों ने एके 47 और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर अबूझमाड़ के क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। जिसके बाद सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी गई थी। सर्चिंग के दौरान आज शाम 4 बजे से लगातार पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। दो पुरुष और एक महिला नक्सली मुठभेड़ में मारे गए। AK 47 सहित कई अन्य हथियार बरामद किये गए हैं। सभी जवान सुरक्षित हैं और सर्च अभियान भी जारी है।
ये भी पढ़ें: SC का बड़ा फैसला, कहा- चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी सामग्री डाऊनलोड करना और उसे पास रखना दंडनीय अपराध
इससे पहले सुकमा के चिंतागुफाथाना क्षेत्र के ग्राम तुमालपाड के जंगल में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान पुलिस ने एक पांच लाख के इनामी नक्सली को ढेर कर दिया था। जवानों ने बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की थी। सुरक्षाबल के जवान थाना चिंतागुफा क्षेत्र कैंप करीगुड़म से नक्सलियों के कोंटा एरिया कमेटी एवं पीएलजीएल बटालियन सदस्यों के उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुए थे।
इसी दौरान तुमालपाड़ के जंगल-पहाड़ को सर्च करते हुए आगे बढ़ रहे थे कि पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को जान से मारने व हथियार लूटने के नीयत से अंधाधुंध फायरिंग की गई। सुरक्षाबलों द्वारा भी अपनी पोजिशन लेकर आत्मरक्षार्थ में जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई से नक्सली अपने आपको घिरता हुआ देखकर जंगल-पहाड़ी का आड़ लेकर भाग खड़े हुए थे।
Breaking: राजधानी में बदमाशों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया, मौत…मोबाइल लूटने पर हुआ था विवाद