BILASPUR NEWS. शहर में यातायात व पार्किंग जैसी समस्याएं हर रोज होती रहती है। व्यवस्था सही होने पर भी कई बार व्यापारियों व लोगों के चलते अव्यवस्था उत्पन्न होती है। ऐसे में नगर निगम आयुक्त ने अव्यवस्था उत्पन्न करने वालों पर कार्रवाई का मूड बना लिया है। इसी के तहत शुक्रवार को राजधानी की दो बसों को जप्त किया गया। बस यातायात को प्रभावित कर रही थी पहले ही बस के मालिक को कहा था लेकिन नहीं माना। नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की।
बता दें, नगर निगम की ओर से शहर को व्यवस्थित रखने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों को भी सबक सिखाया जा रहा है। इसी के तहत पुराना बस स्टैण्ड शिव टॉकिज चौक के पास राजधानी बस सर्विस की दो बसों को जब्त कर लिया गया है।
ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट का फैसला कहा पुलिस के सामने दिए बयान को नहीं माना जा सकता सबूत, पढ़ें पूरी खबर
बताया जा रहा है कि बस मालिक शिव टॉकिज चौक के पास दो बसों को खड़ा करता था। इससे सड़क में यातायात बाधित हो रहा था। पहले ही उसे कई बार समझाया गया है लेकिन इसके बाद भी बस को सड़क पर ही खड़ा कर देता था। इस वजह से नगर निगम आयुक्त अमित कुमार के आदेश पर राजधानी के दो बसों को जप्त कर लिया गया है।
लगातार हो रही कार्रवाई
निगम के द्वारा शहर में लगातार अतिक्रमण व नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जा रही है। इससे पूर्व गुरुवार को सरकण्डा क्षेत्र में संचालित होने वाली सुधा सेल्स पर कार्रवाई की गई। वहां के संचालक ने पार्किंग बेसमेंट को गोदाम के तौर पर इस्तेमाल कर रहा था और पार्किंग की समस्या वहां हो रही थी ऐसे में नियम के खिलाफ कार्य करने पर कार्रवाई करते हुए बेसमेंट को सील कर दिया गया।