BILASPUR. बलौदाबाजार हिंसा मामले में आज यानी 13 सितम्बर को प्रदेश कांग्रेस की जांच समिति बिलासपुर के सेंट्रल जेल पहुंची। यहां जांच समिति में शामिल पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू, पूर्व मंत्री शिव डहरिया के अगुवाई में जांच समिति ने हिंसा मामले में जेल में बंद दो दर्जन कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की और घटना के संबंध में जानकारी ली।
इस दौरान जांच समिति ने जेल में बंद कांग्रेस नेताओं और सामाजिक लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी इकट्ठा की। जांच समिति में शामिल पूर्व मंत्रियों ने मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
ये भी पढ़ें: डीजे के पास रुकना पड़ा महंगा, युवक को ब्रेन हैमरेज, चक्कर-उल्टी के साथ नस फटी…जानिए पूरा मामला
पूर्व मंत्री डहरिया और पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा कि, बलौदाबाजार हिंसा भाजपा सरकार की बड़ी साजिश है। सिर्फ कांग्रेस नेताओं और सतनामी समाज के लोगों पर यह कार्रवाई हुई है। मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कांग्रेस पार्टी और सतनामी समाज को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र कर लोगों को फंसाने का काम यहां भाजपा सरकार ने किया है।
ये भी पढ़ें: पीड़िता ने कोर्ट में कहा साहब मेरी जान को खतरा है आरोपित को मत दीजिए जमानत, पढ़ें पूरी खबर
बता दें कि इसके पहले बीते दिन भी कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव और अन्य कांग्रेस नेताओं को निर्दोष बताया था और हाईकोर्ट के जज से मामले की जांच कराने की मांग की थी।
ये भी पढ़ें: नया ऑडियो ओवरव्यू फीचर…यूजर के नोट्स पॉडकास्ट में बदल देगा Google AI, जानें कैसे करेगा काम