BILASPUR. 25 लाख की देशी शराब व ट्रक लूट करने वाले फरार आरोपित 5 साल के बाद पुलिस के गिरफ्त में है। साल 2019 में हुए लूट में आरोपित शामिल था और फरार चल रहा था। आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रक चालक की आंख में मिर्च पाउडर डालकर घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपित को कोटा पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट ने वन भूमि में किए जा रहे कार्य पर लगाई रोक, मांगा जवाब भी, पढ़ें पूरी खबर
बता दें, ग्राम भुण्डा निवासी बहादत खान 13 नवंबर 2019 को कोटा के छेरकाबाांधा से ट्रक क्रमांक सीजी 11 एएस 9004 देषी प्लेन षराब लेकर वेयर हाउस राजनांदगांव जाने निकला था। ग्राम घोरामार के पास सिल्वर कलर की बोलेरो से कुछ लोगों ने उसकी आंख में मिर्च पाउडर डाकर अपहरण कर लिया।
ये भी पढ़ेंः आज से गणेशोत्सव… 12 राशियोंको गणेशजी देंगे शुभ-लाभ का वरदान, 7 सितंबर का राशिफल
वे मारपीट करते हुए उसे कोटा की ओर जा रहे थे। बहादत खान किसी तरह चलती कार से कूदकर एक फैक्ट्री और फिर ढाबा में पहुंचकर सहायता मांगी। साथ ही अपने मालिक को फोन कर लूट और अपहरण की सूचना दी थी।
ट्रक मालिक रफीक मनिहार की शिकायत पर कोटा पुलिस ने तीन आरोपितों से 871 पेटी देषी शराब कीमत लगभग 25 लाख 8 हजार रुपये व 20 लाख कीमती ट्रक लूट का अपराध दर्ज किया था। कोटा पुलिस ने मामले में सनी उर्फ भूपेन्द्र मानिकपुरी, महेष कुमार घृतलहरे, प्रीत कुमार, भागीरथी घृतलहरे, अजय तिवारी, उमेष अग्रवाल व सूरज कोल को गिरफ्तार किया था। मामले का आठवां आरोपित जाकिर खान फरार था। पुलिस ने उसे मुंगेली से पांच साल बाद गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को आरोपित मुंगेली एक पेषी के लिए पहुंचा था इसकी सूचना मिलने पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ेंः दंतेवाड़ा के CRPF कैंप में गिरी आकाशीय बिजली, दो जवानों की मौत
सिंडिकेट वालों का था मैनेजर
साल 2019 में शराब ठेकेदार ने जाकिर खान को मैनेजर बनाया था। वह सिंडिकेट के इशारे पर दूसरे शराब ठेकेदारों की शराब पकडवाया करता था। मैनेजर रहने के दौरान जाकिर खान ने वेलकम डिस्टलरी से निकली देशी प्लान शराब को साथियों के साथ लूट लिया था।