SURAJPUR NEWS. अक्सर यह देखा जाता है कि कई लोगों को इंजेक्शन लगवाने से डर लगता है। यह आपने भी देखा और सुना होगा। लेकिन इंजेक्शन लगवाने के डर की वजह से किसी की जान चली जाए ऐसा सुनकर अजीब लगता है। लेकिन ऐसा हुआ है, सूरजपुर में इंजेक्शन लगवान के डर की वजह से एक युवक की मौत हो गई।
आपको बता दें कि सूरजपुर में लगभग एक महीना पहले एक पागल कुत्ते ने चार लोगों को काट लिया था। जिसमें तीन ने रेबीज का इंजेक्शन लगवाया और आज वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं, लेकिन मोनू नाम के युवक को इंजेक्शन से बहुत डर लगता था। जिसकी वजह से उसने रेबीज का टीका नहीं लगाया और जंगली दवा से इलाज करता रहा। जिसकी वजह से उसके पूरे शरीर में धीरे-धीरे रेबीज वायरस फैल गया और आखिरकार आज उसकी मौत हो गई।
डॉक्टर भी रेबीज की वजह से युवक मौत की पुष्टि कर रहे हैं और अन्य लोगों से अपील कर रहे हैं कि डॉग बाइट के मामले में लापरवाही ना बरतें। डॉ अजय मरकाम, सिविल सर्जन सूरजपुर ने कहा कि ऐसे लोग जिन्हे कुत्ता काटे वे रेबीज का इंजेक्शन जरूर लगवाएं ताकि रेबीज की वजह से किसी की मौत ना हो।
बता दें कि आप भी लोग है जो कुत्ते काटने के बाद उसे अनदेखा कर देते हैं लेकिन धीरे धीरे जब रेबीज का वायरस ज्यादा फैल जाता है तो फिर किसी की जान बचा पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। लोगों को कुत्ते काटने के बाद तुरंत नजदीकी अस्पताल में जाकर रेबीज का टीका जरूर लगवाना चाहिए जिससे कि भविष्य में उनकी जान की रक्षा हो सके।