KAWRDHA NEWS. कवर्धा के लोहारिडीह कांड को लेकर राजनांदगांव रेंज के आईजी दीपक कुमार झा ने बड़ी कारवाई किया है। रेंगाखार थाना के समस्त 23 स्टॉफ को लाईन अटैच कर दिया है। इसके साथ ही झलमला थाना में पदस्थ एएसआई कुमार मंगलम और महिला आरक्षक अंकिता शर्मा को ग्रामीणों के साथ पिटाई के आरोप में निलंबित कर दिया है।
इसके साथ ही रेंगाखार थाने में नए स्टॉफ की नियुक्ति की गई है।अग्निकांड के बाद पुलिस ने आज पहली बार प्रेसवार्ता किया। आईजी ने बताया कि पिटाई और बीमारी से जो ज्यादा गंभीर हैं ऐसे पांच आरोपियों को रायपुर के मेकाहारा हॉस्पिटल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इसके अलावा आईजी ने कहा कि मामले में जांच अभी भी जारी है, जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: सेंट्रल जेल दुर्ग मे कैदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
कवर्धा लोहारीडीह के मामले में घायलों से मिलने अंबेडकर अस्पताल गृहमंत्री विजय शर्मा पहुंचे। अंबेडकर अस्पताल में 5 घायल भर्ती थे।5 में से 3 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।
कवर्धा के लोहारीडीह की कई महिलाओं से मारपीट के मामले में राज्य महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक कल दुर्ग जेल जाएंगी। जेल में लोहारीडीह की महिलाओं का हाल-चाल जानेंगी। महिला आयोग की सचिव ने DG जेल को इस मामले को लेकर चिट्ठी लिखा है।
ये भी पढ़ें: प्रदेश में PHE में होगी इंजीनियर्स सहित 181 पदों पर भर्ती, पढ़ें पूरी खबर