KAWARDHA. कवर्धा में एक ग्रामीण की हत्या कर उसके घर को जलाने की खबर आ रही है। जानकारी के बाद SP डॉ. अभिषेक पल्लव समेत बड़ी संख्या में फोर्स पहुंची है। लेकिन ग्रामीण पुलिस को भी गांव में घुसने नहीं दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान SP डॉ. अभिषेक पल्लव से भी कुछ ग्रामीणों ने झूमाझटकी कर दी। यह रेंगाखार थाना के लोहारीडीह गांव का मामला है।
जानकारी मिलने के बाद जिला मुख्यालय से बड़ी संख्या में अतिरिक्त फोर्स रवाना की गई है। बताया जा रहा है कि यहां पर एसपी से ग्रामीणों ने झूमाझटकी भी की है। दरअसल, रेंगाखार थाना क्षेत्र के लोहारीडीह गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक युवक का शव फांसी पर लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान गांव के ही एक युवक के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे गांव में आक्रोश फैल गया।
मिली जानकारी के मुताबिक आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या का शक जाहिर करते हुए गांव के एक व्यक्ति पर आरोप लगाया और उसके घर पर हमला कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया है। घर में आरोपी ही आरोपी को बंधक बनाने से उसके जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही है।
ये भी पढ़ेंः सिम्स में पर्ची के लिए लाइन में लगे हार्ट पेसेंट की हार्ट अटैक से मौत, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
घटना की सूचना के बाद स्थिति को संभालने के लिए एसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल लोहारीडीह गांव पहुंचा, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को गांव में प्रवेश करने से रोक दिया है। हालांकि स्थिति को नियंत्रित करने और गांव में सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर रवाना किया गया है।