BILASPUR NEWS. रतनपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम कुवांजाति से लगे जंगल में बुधवार की सुबह सियार ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। वह दातून तोड़ने के लिए जंगल के अंदर गया था। उसकी मदद की पुकार सुनकर बचाव के लिए गए तीन अन्य ग्रामीणों को भी सियार ने घायल कर दिया। घायलों को रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
बता दें, ग्राम कुवांजाति से लगा हुआ जंगल है। जहां इस गांव के निवासी जीवन दास दातून लेने गया था। वह दातून तोड़ी रहा था कि अचानक से सियार आ धमका। उसे सामने देखकर ग्रामीण घबरा गया। वह जान बचाकर भागने लगा तभी सियार ने ग्रामीण पर हमला कर दिया।
ये भी पढ़ेंः काम दिलाने का झांसा देकर स्व सहायता समूह की महिलाओं से ठग लिए 1 लाख रुपये, पढ़ें पूरी खबर
इस पर उसने मदद के लिए जोर-जोर से आवाज लगाई। जिसे सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण पहुंचे। सियार को देखते हुए तीनों ग्रामीण खदेड़ने का प्रयास करने लगे, लेकिन सियार ने उन ग्रामीणों पर ही हमला कर दिया। किसी तरह ग्रामीणों ने सियार को भगाया। इस घटना में जीवन दास के चेहरे व पैर पर चोट आयी है। वहीं चैन सिंह के जांघ, रैन सिंह के सीने और गोपाल के पैर में चोटें आयी है।
जख्म को देखते हुए ग्रामीणों ने चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए ले गए। जहां प्राथमिक उपचार की गई और कुछ देर बाद उन्हें घर भेज दिया गया। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा। चारों ग्रामीणों को सहायता राशि दी गई। इसके साथ ही गांव में मुनादी कराकर जंगल की ओर न जाने के लिए कहा गया।
ये भी पढ़ेंः फाइनेंस के नाम पर बाइक खरीदकर लोगों से बड़ी ठगी, 17 मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
कुछ दिन पहले खुड़िया में किया था हमला
इस तरह की घटना कोटा विकासखंड के खुड़िया वन क्षेत्र में भी हुई। जहां पर जंगली लोमड़ी ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। हमले में 8 लोग घायल हुए थे तब वन अमला वहां पर लोमड़ी को पकड़ने का प्रयास कर रहा है। अभी वहां भी लोगों को जंगल या जंगली इलाके में जाने से मना किया गया है।