BILASPUR NEWS. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बिलासपुर में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। बैठक के दौरान उन्होंने बड़ा एक्शन लिया है। लगातार अनियमितता व गड़बड़ियों के चलते सिम्स के डीन केके सहारे व मेडिकल सुपरिटेंडेंट एसके नायक को सस्पेंड कर दिया है। इस एक्शन की किसी को उम्मीद नहीं थी लेकिन अचानक से बैठक में इतना बड़ा एक्शन लिया गया।
बता दें, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सोमवार को सिम्स अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। इसके बाद वह अधिशासी समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे।
ये भी पढ़ेंः राजनांदगांव में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा, चार स्कूली बच्चों समेत 8 की मौत
इस दौरान मरीजों को हो रही परेशानी और सिम्स प्रबंधन की कार्यशैली को देखकर भड़क गए। इसके बाद उन्होंने लापरवाही बरतने के कारण डॉ.केके सहारे और एमएस डॉ.एसके नायक को सस्पेंड करने के निर्देश दे दिए।
चिकित्सकों व स्टॉफ को दिया सेवा भाव का ज्ञान
स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में चिकित्सकों व वहां के स्टॉफ को हिदायत देते हुए कहा कि विष्णुदेव सराय की सरकार सुशासन की पक्षधर है। गरीब जनता का हित सर्वोपरि है। इसलिए सेवा भाव रखते हुए कार्य करें।