JANJGIR NEWS. जांजगीर-चाम्पा में बोरे में बंद मिली बजरंग दल के कार्यकर्ता की लाश मिलने के मामले पर बड़ा खुलासा हुआ है। शिवरीनारायण पुलिस ने खुलासा किया है और 2 आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने बताया कि मृतक दुकान से सामान लेकर पैसे नहीं देता था उल्टे गाली गलौच भी करता था।
ये भी पढ़ें: ED के नाम पर रिटायर्ड अधिकारी से 54 लाख की ठगी, 3 आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
जांजगीर-चाम्पा में बोरे में बंद मिली बजरंग दल के कार्यकर्ता की की हत्या के मामले में पुलिस ने रॉकी कश्यप और जगदीश कश्यप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल, मामला सलखन गांव का है। बजरंग दल का कार्यकर्ता संतोष कश्यप, 13 सितम्बर को लापता हो गया था। फिर 14 सितम्बर को परिजन ने शिवरीनारायण थाना में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
ये भी पढ़ें: कांग्रेसियों का अनोखा प्रदर्शन, भैंस के आगे बजाई बीन… जानें क्यों
उधर, 15 सितम्बर को बिर्रा क्षेत्र में बजरंग दल के कार्यकर्ता संतोष कश्यप की लाश महानदी में मिली। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि रॉकी कश्यप और जगदीश कश्यप ने उसकी हत्या की थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि दुकान से सामान लेने के बाद संतोष कश्यप, रुपये नहीं देता था और गाली-गलौज करता था।
ये भी पढ़ें: पेजर ब्लास्ट से दहला लेबनान, अब तक 11 मौतें; 4000 जख्मी…
इस मामले में जानकारी देते हुए राजेन्द्र जायसवाल, एडिशनल एसपी ने बताया कि उसके इस तरह के बर्ताव से रॉकी कश्यप और जगदीश कश्यप नाराज थे। फिर दोनों ने संतोष कश्यप को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और धारादार हथियार से हत्या कर दी। फिर शव को बोरी में भरकर नदी में फेंक दिया था