BHILAI. भिलाई समेत पूरे दुर्ग जिले में आज यानी 17 सितंबर से गणेश विसर्जन शुरू होने जा रहा है। इसके लिए दुर्ग पुलिस ने गाइडलाइन तय कर दी है। इससे लोगों को आवाजाही के अलावा विजर्सन में भी दिक्कत नहीं होगी। इसके लिए बाकायदा रूट मैप भी जारी कर दिया है। इस बार लोगों की शिकायत के बाद गणेश विसर्जन व रैली के दौरान तेज आवाज वाले साउंड सिस्टम यानी डीजे को भी प्रतिबंधित कर दिया गया था। जाएगी। शिवनाथ नदी विसर्जन स्थल पूर्ण रूप से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा।
पुलिस के अनुसार शिवनाथ नदी, खारून नदी एवं मरोदा डेम मे केवल 2 दिन दिनांक 17 और18 सितंबर को मूर्ति विसर्जन की अनुमति रहेगी । दरअसल, दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर एवं सुखनंदन राठौर अभिषेक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), वेदव्रत सिरमौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण ) के मार्गदर्शन में शिवनाथ नदी एवं अन्य तालाबों मे मूर्ति विसर्जन के लिए जाने वाले वाहनों के लिए व्यवस्था कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: विधायक देवेंद्र व निर्दोष सतनामी समाज के युवाओं के लिए हस्ताक्षर अभियान, जानें कांग्रेसियों ने क्या कहा
जारी गाइडलाइन के अनुसार जिले में सेंट्रल एवेन्यू मार्ग, सेक्टर 9 चौक, MD बंगला चौक, जेल तिराहा, महाराजा चौक, पोटिया चौक, पुलगांव चौक के रास्ते झांकी निकाली जा सकेगी और शिवनाथ नदी में विसर्जन की व्यवस्था की गई है। इस दौरान शिवनाथ नदी मे मूर्ति विसर्जन के लिए केवल 2 दिन क्रेन उपलब्ध रहेगा। विसर्जन के तय दो दिन पुलगांव चौक से आगे केवल मूर्ति वाले वाहनों का प्रवेश की अनुमति रहेगी।
ये भी पढ़ें: लिमोरा में बन रहा छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा और पहला 64 योगिनी मंदिर, भूमि पूजन 17 सितंबर को
दुर्ग पुलिस के अनुसर गणेश विसर्जन के दौरान रैली में डीजे एवं बैंड पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। वाहन में डीजे बजाते पाए जाने पर वाहन एवं डीजे दोनों जब्त कर उचित वैधानिक करवाई की जाएगी। समिति के सदस्य शराब के नशे में पाए जाने पर उचित वैधानिक कार्रवाई की विसर्जन के दौरान छोटे बच्चों को लेकर न जाए। सभी विसर्जन स्थलों पर पुलिस की उपस्थिति रहेगी। किसी प्रकार की समस्या या सुझाव हेतु दुर्ग पुलिस की हेल्पलाइन नंबर 9479192099 एवं 112 पर 24 घंटे सेवा उपलब्ध रहेगा।