GOOGLE PHOTOS UPDATE NEWS. गूगल फोटोज (Google Photos) इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, गूगल ने हाल में फोटोज एप पर वीडियो एडिटिंग टूल अपडेट किया है। यह अपडेट एंड्रॉइड और आईओएस, दोनों पर उपलब्ध होगा। इसमें एआई फीचर्स भी लॉन्च किए गए हैं। स्पीड नाम से एक नया टूल लॉन्च किया गया है जिससे स्लो मोशन और फास्ट वीडियोज आसानी से बन पाएंगे। इसके अलावा वीडियो के कलर और स्टेबिलिटी को बेहतर करने के लिए ऑटो एनहांस बटन भी दिया गया है।
ऑटो एनहांस से फोटो की ब्राइटनेस, कंट्रास्ट और लाइटिंग अपने आप बेहतर हो जाएगी। इसके अलावा ट्रिमिंग टूल की मदद से वीडियोज को ट्रिम करना और भी आसान होगा। वहीं इसमें एआई वीडियो प्रिसेट्स भी दिए गए हैं जिनसे एक बटन दबाते ही वीडियो अपने आप ट्रिम हो जाएगा, उसकी स्पीड और लाइटिंग भी कंट्रोल हो पाएगी। एआई प्रिसेट्स में स्लो मोशन, जूम और डायनेमिक मोशन जैसे इफेक्ट्स भी अप्लाय हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें: अब Google Maps में आया नया Time Machine फीचर, पुरानी से पुरानी Photos को देखना होगा आसान, जानें क्या है पूरा फीचर
वहीं, गूगल अब एक वन टैप वीडियो एडिटिंग फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद एंड्रॉयड यूजर्स सिर्फ एक क्लिक में वीडियो एडिट कर सकेंगे। गूगल, Google Photos के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो कि फिलहाल बीटा वर्जन पर उपलब्ध है। कहा जा रहा है कि Google Photos में एक नया टूल आने वाला है, जिसके बाद यूजर्स सिर्फ एक टैप में वीडियो एडिट कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ में यात्रियों को मिलेगी कन्फर्म सीट! छत्तीसगढ़ से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की सूची देखें
यूजर के पास किसी वीडियो के एक हिस्से या पूरे वीडियो को भी एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा। नए फीचर को नाम Video Presets बताया जा रहा है। सबसे पहले एंड्रॉयड ऑथरिटी ने इस फीचर की जानकारी दी है।