BILASPUR NEWS. मवेशियों को कुचलने की कई घटनाएं हो चुकी है। वहीं एक मामला सरकण्डा क्षेत्र में आया है। जहां पर सड़क किनारे बैठे मवेशी को पहले तो कार चालक ने कुचल दिया और आगे चला गया। लेकिन बाद में उसने पश्चाताप के लिए विधि-विधान से गौ वंश का अंतिम संस्कार किया। इतना ही नहीं बल्कि उसने पशु के मालिक को बुलाकर उसको मुआवजा भी दिया।
बता दें, मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र का है। जहां पर रघु विहार कॉलोनी में रविवार की शाम को एक गाय और उसका बछड़ा सड़क किनारे बैठे थे। तभी कॉलोनी में तेज रफ्तार में सफेद रंग की कार आयी। मोड़ पर चालक ने बछड़े को बैठा देखा, लेकिन कार रोकने के बजाए उसने कार बछड़े पर चढ़ा दी। इसके बाद वह मौके से भाग गया। बछड़ा कुछ देर तड़पता रहा फिर उसने दम तोड़ दिया।
इसके बाद वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और हंगामा शुरू हो गया। लोगों ने गौ सेवको को बुला लिया। वहीं दूसरी ओर घटना के बाद कार चालक अपने रिश्तेदारों को लेकर वहां पर पहुंचा और विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर बछड़े का अंतिम संस्कार किया। पशु मालिक को हर्जाना भी दिया।
कुछ दिन पहले भी कार ने कुचला था गाय को
सरकण्डा क्षेत्र में एक सप्ताह पहले भी एक कार ने गाय को कुचला था। कार चालक महिला थी उसने कार को मोड़ते समय गाय को कुचल दिया और भाग निकली थी। बाद में जब सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो मामला दर्ज कर लिया गया और फिर कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ेंः पुराना बस स्टैण्ड में दो गुटों में मारपीट व चाकूबाजी, होटल एमराल्ड में हुई हिंसक घटना
मवेशी से परेशान किसान ने की पशुता
एक मामला कोनी थाना क्षेत्र का भी सामने आया है। जहां पर एक किसान ने फसलों को नुकसान पहुंचाने के कारण मवेशियों के पैर काट दिए। इस मामले की जानकारी जब गौ सेवकों को हुई तो उन्होंने मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं घायल पशुओं का उपचार गौ सेवकों ने कराया।