BILASPUR. संभागायुक्त कोटा ब्लॉक के आदिवासी व बैगा लोगों से मिलने के लिए आधा दर्जन से अधिक गांव का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान आदिवासी बच्चों की क्लास ले ली। हाथ में चॉक, डस्टर लेकर बच्चों को पढ़ाने लगे साथ ही कई सवाल पूछते हुए उनकी क्लास ली। इस दौरान उन्होंने बच्चों को कई सवाल के जवाब भी दिए।
बता दें, बिलासपुर संभाग में नए कमिश्नर के तौर पर महादेव कावरे ने ज्वाइन किया है। इसके बाद से उन्होंने संभाग का सघन दौरा शुरू कर दिया है। इसी के तहत कोटा ब्लॉक पहुंचे और आधा दर्जन से अधिक आदिवासी व बैगा जनजाति के लोगों से मुलाकात की।
इसके साथ ही उन्होंने उस क्षेत्र के अस्पताल व अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान जब वे पीपरतराई के शासकीय स्कूल पहुंचे और वहां बच्चों से बात करते हुए उन्होंने चॉक व डस्टर हाथ में रखकर बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया। इस दौरान बच्चे भी काफी खुश हुए और उन्होंने बच्चों को कई सवाल पूछते हुए उनको उत्तर भी दिया।
बच्चों के साथ खायी मिठाई
कमिश्नर ने स्कूल में बच्चों के लिए मध्याहन भोजन व शिक्षण सामग्री का निरीक्षण किया और बच्चों का मुंह मीठा कराते हुए खुद भी मीठा खाया। इस दौरान बच्चे काफी खुश नजर आए।
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में 13 नए डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति, पढ़ें पूरा आदेश
अनुपस्थित चिकित्सकों को नोटिस
निरीक्षण के दौरान कोटा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कोई भी चिकित्सा उपस्थित नहीं था। अनुपस्थित डॉक्टरों को में डॉ.अवधेश्वर साय एमडी मेडिसिन, डॉ.पारूल जोगी, डॉ.प्रेरणा रात्रे, डॉ.अभिषेक झा अनुपस्थित रहे। ऐसे में वहां के मरीजों को बिलासपुर रिफर किया गया। सभी अनुपस्थित डॉक्टरों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।