BILASPUR. लगातार बढ़ रहे अपराधिक गतिविधियों की संख्या कहे तो अनगिनत है। लेकिन इन अपराधों में ज्यादातर अपराध महिलाओं के साथ हुए है। महिलाओं के साथ लगातार बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने नेहरू चौक में मौन धरना प्रदर्शन कर महिला अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कांग्रेस नेताओं का कहना है कि शहर और आसपास के क्षेत्रों में महिलाओं के खिलाफ होन वाले अपराधों में लगातार वृद्धि हो री है जिसे रोकने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए।
ये भी पढ़ेंः बिलासा एयरपोर्ट को लेकर सेना के रूख से हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, जानें क्या है मामला
बता दें, कांग्रेस पार्टी शहर व आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रहे महिला अपराधों के खिलाफ सरकार को सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रही है। इसी को लेकर मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने नेहरू चौक पर मौन धरना प्रदर्शन कर सरकार पर हल्ला बोला।
मौन धारण कर सरकार के खिलाफ तो कुछ नहीं कहा लेकिन मौन धारण करना ही अपने आप में बहुत बड़ी बात मानी जाती है। जो बात हल्ला कर चिल्लाकर कह सकते है उससे ज्यादा तो मौन प्रदर्शन कार्य करता है। कांग्रेस पार्टी अपराधों को कम करने सरकार से सिर्फ और सिर्फ कठोरता से अपराधियों पर कार्रवाई करने की मांग करती रही। ताकि सख्ती से लोग अपराध न करे।
ये भी पढ़ेंः अरपा में जा रहा 70 नालों का पानी, नाराज हाईकोर्ट ने राज्य शासन व कमिश्नर से मांगा जवाब
इस दौरान धरने में शामिल नेताओं ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी और त्वरित कार्रवाई की मांग की, ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और अपराधियों में कानून का भय पैदा हो सके। पुलिस प्रशासन से मांग की कि वे महिलाओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएं और दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करे।
इस मौन प्रदर्शन ने एक ओर जहां महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए वहीं दूसरी ओर यह संदेश भी दिया है कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है।