BILASPUR. सिम्स में इंजेक्शन लगाने के बाद 56 वर्षीय महिला की मौत के मामले में कलेक्टर ने संज्ञान लिया है। सिम्स पहुंचकर उन्होंने इस मामले की पूरी जानकारी भी ली और कहा है कि दो दिनों में हेल्प डेस्क शुरू करें। साथ ही तीन दिनों में इसकी जांच कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में 13 नए डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति, पढ़ें पूरा आदेश
बता दें, बीते दिनों सिम्स में एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया और इंजेक्शन लगने के बाद से ही महिला की मौत होना भी बताया। इस पर कलेक्टर ने संज्ञान लिया है और जांच समिति बनाकर 3 दिनों में इसकी रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। इतना ही नहीं कलेक्टर ने सख्त तौर पर कहा है कि लापरवाही उजागर होने पर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्सा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़ेंः मध्याहन भोजन के दौरान गर्म खीर से झुलसा छात्र, उपचार के लिए कराया अस्पताल में भर्ती
गठित की गई है कमेटी
कलेक्टर के निर्देश के बाद अस्पताल में जांच समिति गठित की है। समिति ने जांच का कार्य भी शुरू कर दिया है। अब जल्द ही इस मामले में जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी जाएगी।
अन्य व्यवस्थाओं पर भी जताई नाराजगी
कलेक्टर ने हाईकोर्ट के एक बार फिर से फटकार के बाद सिम्स की व्यवस्था को देखने के लिए खुद ही सिम्स पहुंचकर निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। इसके अलावा वहां पर पंजीयन के लिए मरीजों को परेशानी न हो इस पर जोर दिया है। साथ ही वृद्ध मरीजों के लिए अलग से हेल्प डेस्क बनाने के लिए भी कहा हैं ताकि उन्हें सहोलियत हो और कोई गंभीर समस्या हो तो उनका उपचार जल्द किया जा सके।
साफ-सफाई पर दिया जोर
अस्पताल की सफाई पर विशेष तौर पर कलेक्टर ने मरीजों को स्वच्छ माहौल देने के लिए कहा है ताकि बीमारी का उपचार कराने आए हुए मरीजों को साफ-सुथरा माहौल मिले। दिन में चार बार सफाई के लिए भी कहा। ड्रेनेज सिस्टम को भी ठीक करने कहा।
पीआरओ बनाए गए डॉक्टर
सिम्स अस्पताल में डॉक्टर एआर बेन प्रोफेसर ऑर्थोपेडिक्स विभाग को पीआरओ बनाया गया है। डॉक्टर बेन से मोबाइल नंबर 7999901856 पर संपर्क किया जा सकता है। कलेक्टर ने बेन को हमेशा मोबाइल चालू रख मीडिया को तत्परता पूर्वक जानकारी देने कहा।