RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के श्रम एवं उद्योग मंत्री ने ऐलान किया हैं कि सीमेंट के बढ़े हुए दाम को वापस लिया जाएगा। इस तरह प्रत्येक बोरी पर कम से कम 50 रूपये की कटौती होगी। इसकी घोषणा उन्होंने सीमेंट फैक्ट्री प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक के बाद की है।
ये भी पढ़ें: व्यापार विहार में दिनदहाड़े 2 लाख 50 हजार की उठाईगिरी, CCTV कैमरे में कैद हुआ मामला
इस बात का ऐलान प्रदेश के श्रम व उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने की है। बात दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश भर में सीमेंट की बढ़ी हुई कीमतों पर चर्चा जारी थी। सीमेंट के दामों में हुई बढ़ोत्तरी का विरोध विपक्ष की तरफ से भी किया जा रहा था, जबकि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस संबंध में पत्राचार भी किया था।
इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर लखनलाल देवांगन की अहम बैठक सीमेंट फैक्ट्री से जुड़े प्रतिनिधियों से हुई। इस बैठक में सभी के बीच बढ़ी हुई कीमत वापस लेने पर सहमति भी बन गई है। मंत्री लखनलाल देवांगन से हुई चर्चा के बाद प्रतिनिधि बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने के लिए राजी हुए।
सरकार द्वारा उन्हें इस बात के भी निर्देश दिए गए हैं कि बिना सरकार के अनुमति के अब वह सीमेंट की क़ीमतों मे भी किसी तरह का इजाफा नहीं करेंगे। शासन की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया हैं कि निर्देशों की अवहेलना पर सीमेंट फैक्ट्रियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।