BILASPUR. घरेलू हिंसा व मारपीट की घटनाएं आम हो गई है। अक्सर ही इस तरह के मामले थानों में आते हैं लेकिन एक मामला पत्नी के मौत के बाद पति पर केस दर्ज होने का सामने आया है। पत्नी के भाई ने अपने जीजा के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है और जीजा पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस से जांच करने मामला दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ेंः खरसिया और कवर्धा में भी ACB की कार्यवाही…स्कूल का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार
बता दें, बिहार के पटना जिला अंतर्गत ग्राम करौता निवासी राहुल राज ने अपनी बहन के साथ मारपीट की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बहन अंजिला सिन्हा की शादी पटना जिला अंतर्गत आलम बिगहा निवासी मनोज पासवान के साथ वर्ष 2012 में हुई थी। बहन के चार बच्चे हुए।
जीजा मनोज पासवान उनकी बहन को अपने साथ नहीं रखना चाहते थे। इसके बाद भी राहुल ने 2021 में अपनी बहन को जीजा के पास नर्स कॉलोनी स्थित मकान में पहुंचा दिया। इसके करीब सात-आठ महीने बाद उनकी बहन का फोन आया। इसमें अंजिला ने बताया कि मनोज ने उसके पेट को राड से मार दिया है।
तबीयत बिगड़ने के कारण अंजिला खुद ही जाकर अस्पताल में भर्ती हो गई थी। बहन के तबीयत की जानकारी होने पर राहुल 11 अप्रैल को रेलवे अस्पताल पहुंचे। उनकी बहन ने बताया कि मनोज ने पेट के पास ऑपरेशन वाली जगह को राड से मार दिया। इसके बाद वह घर छोड़कर चला गया।
ये भी पढ़ेंः कसडोल में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या
उसने यह भी बताया कि पति मनोज पासवान का दूसरी महिला से संबंध है। इसके बाद एक बार फिर तबीयत बिगड़ने पर अंजिला अस्पताल में भर्ती हुई। इलाज के दौरान उसने वीडियो बनाकर अपने साथ ज्यादती के संबंध में बताया। इसके कुछ ही दिन बाद 25 जुलाई को अंजिला की अपोलो में इलाज के दौरान मौत हो गई। राहुल की शिकायत पर पुलिस ने रेलवे कर्मी मनोज पासवान के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया है।