BALRAMPUR. रामानुजगंज में स्थित राजेश ज्वेलर्स में आज यानी 11 सितम्बर को दिन दहाड़े डकैतों ने देशी कट्टे की नोक पर 5 करोड़ की सोना लूट ली है। भीड़ भाड़ वाले इलाके में हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। घटना का CCTV फुटेज सामने आने के बाद अब पुलिस फुटेज के आधार पर डकैतों की धर पकड़ करने में जुट गई है।
दरअसल, दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में हुई डकैती के इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें दो अलग – अलग मोटर सायकल में 5 डकैत नजर आ रहे हैं। वही ज्वेलरी शॉप की सीसीटीवी फुटेज में 3 डकैत दिखाई दे रहे हैं। जो दुकानदार से मारपीट करने के बाद ज्वेलरी अपने साथ ले जाते दिख रहे हैं।
बहरहाल 15 मिनट के इस पूरे घटनाक्रम में 5 करोड़ों की डकैती का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना है की अभी तक दुकान संचालक की ओर से रिपोर्ट नहीं लिखाई गई है और पुलिस डकैतों की तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस और NSUI ने साय सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, नीतियों पर भी उठाया सवाल
वहीं, बलरामपुर में घर से लोहे की सेंटरिंग प्लेट चोरी करने के मामले में पुलिस की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी की सेंटरिंग प्लेट भी बरामद कर लिया है। वहीं पूरे मामले में एक नाबालिक समेत दो आरोपी फरार हैं, पुलिस की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ेंः गौ पालकों की तलाश में जुटी पुलिस, मालिक का नाम बताने वाले को मिलेगा इनाम, पढ़ें पूरी खबर
बताया जा रहा है कि 7 से 8 सितंबर की रात को अमित गुप्ता के घर से लोहे की सेंटरिंग प्लेट चोरी कर ली गई थी। उसने इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई जिस पर पुलिस के टीम लगातार आरोपियों की पताशा जी कर रही थी। इस दौरान आरोपी आज लोहे की सेंटरिंग प्लेट को कबाड़ की फैक्ट्री में बेचने के लिए गए हुए थे। कबाड़ संचालक को जब इसमें चोरी का शक हुआ तो उसने तत्काल पुलिस को सूचना दिया और पुलिस की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची दो आरोपी तो वहां से फरार हो गए लेकिन एक आरोपी राहुल संबल को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि यह लोग आदतन चोर हैं और लगातार चोरी की वारदातों में शामिल रहे हैं। वहीं फरार दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।