RAIPUR. प्रदेश में बीते सप्ताह में दो घटनाओं में अंधविश्वास के कारण नौ लोगों की हत्या हुई है। अंधविश्वास के बढ़ते मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है । भूपेश बघेल ने कहा है कि सरकार खुद अंधविश्वास को बढ़ावा दे रही है इसके लिए जिम्मेदार सरकार ही है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अंधविश्वास को जो बढ़ावा मिल रहा है , यह सबसे बड़ा कारण है। पहले सरकार के द्वारा अंधविश्वास निवारण शिविर लगाया जाता था । अब अंधविश्वास को बढ़ावा देने के लिए बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में शामिल होते हैं।
वहीं कवर्धा में हुई घटना के बाद भी सियासत तेज हो गई है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि हम रेंगाखर जाएंगे। पूर्व सीएम ने घटना को दुर्भाग्य जनक बताया है । भूपेश बघेल ने कहा कि क्षेत्र के लोकसभा प्रत्याशी होने के नाते मैं घटनास्थल जाऊंगा । बाकी जांच समिति प्रदेश अध्यक्ष बनाएंगे। कवर्धा की घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि कवर्धा में पहली घटना नहीं है। पहले भी तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी।
कवर्धा की घटना बहुत गंभीर है । गृहमंत्री के क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं घट रही हैं । किसी को जिम्मेदार ठहराया नहीं जा रहा है। सरकार की लापरवाही के कारण से यह हुआ है । आक्रोश इतना है कि पुलिस को गांव में घुसने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस पर लोगों का विश्वास उठ गया है। जरूर इस बात की तहकीकात करनी चाहिए यह स्थिति क्यों निर्मित हुई है ? गृह मंत्री के क्षेत्र में ऐसी घटना होना दुर्भाग्य जनक है।
भूपेश बघेल ने आगे कहा कि बलोदा बाजार में सही अपराधी को पकड़ लेते तो मामला इतना बढ़ता क्या ? लोग आक्रोशित क्यों थे क्योंकि पुलिस ने कार्यवाही नहीं की । हर घटना के पीछे पुलिस की लापरवाही दिख रही है । छोटी घटना घटती है पुलिस कार्यवाही नहीं करती इसलिए उसका स्वरूप बड़ा हो जाता है ।
एसपी कलेक्टर कान्फ्रेंस हुआ उसका असर नहीं दिख रहा है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कुछ भी नहीं दिख रहा है । एक कान से अधिकारी मुख्यमंत्री और मंत्री की बात सुनते हैं और निकाल देते हैं । सरकार में प्रशासन में कसावट होना चाहिए । रिमोट से चलने वाली सरकार में कसावट की उम्मीद नहीं की जा सकती।
वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के इस बयान पर की कांग्रेस की नैया पायलट के नेतृत्व में डूबेगी, इस पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पहले वह अपना देखें । सरकार और संगठन में अंतर कलह है इस बात का कौन जवाब देगा? मुख्यमंत्री की बैठक हो रही है उपमुख्यमंत्री क्यों नहीं है ? दोनों उपमुख्यमंत्री का फोटो गायब क्यों है हर जगह तीनों दिखाई देते थे अब क्यों नहीं हैं । अपनी तरफ देखकर जवाब दें पहले उसके बाद हम लोगों पर कमेंट करें।
बता दें कि बीते हफ्ते दो घटनाओं में जादू टोने के शक में दो परिवारों के कुल 9 लोगों की हत्या कर दी गई है। इनमें से एक घटना बलोदा बाजार में जबकि दूसरी घटना बीते दिन सुकमा में हुई है।