BHILAI NEWS. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, भिलाई 3 कॉलेज के प्रोफेसर के साथ मारपीट के एक मामले में पुलिस ने पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को तलब किया है। मिली जानकारी के अनुसार घंटो से चैतन्य बघेल थाने में है। कांग्रेस के बड़े नेता भी थाना पहुंचने लगे है।
बताया जा रहा है कि बीते 19 जुलाई को भिलाई 3 कॉलेज के प्रोफेसर विनोद शर्मा से मारपीट हुई थी। मारपीट करने वाले चैतन्य बघेल के करीबी बताए जा रहे हैं। इसी मामले में यह खबर है कि पुलिस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को तलब किया है। बताया जा रहा है कि करीब 1 घंटे से अधिक समय से चैतन्य बघेल को थाने में बैठे हुए हैं। वहीं, अब खबर आ रही है कि कांग्रेस के कई बड़े नेता भी भिलाई 3 थाना पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें: काम दिलाने का झांसा देकर स्व सहायता समूह की महिलाओं से ठग लिए 1 लाख रुपये, पढ़ें पूरी खबर
मिली जानकारी के अनुसर ये घटना 19 जुलाई की है, जब करीब शाम 4.15 बजे छुट्टी के बाद भिलाई 3 कॉलेज के प्रोफेसर विनोद शर्मा घर जा रहे थे। इसी दौरान विनोद शर्मा भिलाई-3 पुलिस पेट्रोल पंप के पास स्थित पान ठेले के पास रुके। जैसे ही गाड़ी से उतरकर पान ठेले की ओर जाने लगे, उसी समय बाइक सवार चार बदमाश पहुंच गए। पास में रखे लाठी-डंडे से प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमला कर दिए।
वहीं, जब चालक हेमंत उसे छुड़ाने के लिए बढ़ा, तो बदमाश उनके साथ भी मारपीट करने लगे। इसके बाद वह अपनी जान बचाकर कार लेकर भाग निकला और खुर्सीपार पहुंचा और कॉलेज के साथी चालक प्रवीण सिंह को फोनकर जानकारी दी
ये भी पढ़ें: दातून तोड़ने के दौरान सियार ने किया ग्रामीणों पर हमला, 4 घायल