WASHINGTON. टेक्नोलॉजी के दौरा में एआई (AI) कमाल कर रहा है। दअरसल, गूगल ( Google) का एआई से लैस एप नोटबुकएलएम यूजर्स के नोट्स को खुद ही पॉडकास्ट में बदल देगा। इस फीचर का नाम ऑडियो ओवरव्य (Audio Overview) है। गूगल ने साल की शुरुआत में इस एप को 200 से अधिक देशों में लॉन्च किया था। इस फीचर को एक्टिव करने वाले मॉडल को जेमिनी 1.5 प्रो में अपग्रेड किया है। यह एक्सपेरिमेंटल फीचर फिलहाल Google के AI सपोर्ट वाले नोट टेकिंग एप, NotebookLM पर उपलब्ध है।
यह फीचर आपके नोट्स का सारांश तैयार करने, विभिन्न टॉपिक्स के बीच कनेक्शन बनाने और इंटरएक्टिव संवाद प्रदान करने में सक्षम है। Google एक नए एआई फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को उनके रिसर्च नोट्स को AI पॉडकास्ट में बदलने की सुविधा देता है। यह एक्सपेरिमेंटल फीचर फिलहाल Google के AI सपोर्ट वाले नोट टेकिंग एप, NotebookLM पर उपलब्ध है। यह टूल आपके नोट्स का सारांश तैयार करने, विभिन्न टॉपिक्स के बीच कनेक्शन बनाने और इंटरएक्टिव संवाद प्रदान करने में सक्षम है।
ये भी पढ़ें: कसडोल में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या
गूगल के इस फीचर को Audio Overview कहा जा रहा है। गूगल के अनुसार, यह आपके डॉक्यूमेंट को रोचक ऑडियो पॉडकास्ट में बदलने का एक नया तरीका है। एक ब्लॉग पोस्ट में गूगल ने बताया कि एक ही क्लिक से दो AI होस्ट आपके स्रोतों के आधार पर चर्चा शुरू कर सकते हैं। इन AI पॉडकास्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है कि NotebookLM के AI होस्ट्स बोलचाल की भाषा में इंसानों की तरह ही बोलते हैं, हालांकि AI कभी-कभी कुछ शब्दों और वाक्यांशों को जैसे “P-L-U-S” को अक्षर दर अक्षर बोलता है।
ये भी पढ़ें: भारती विश्वविद्यालय दुर्ग में एक वर्षीय एडवांस डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी कोर्स हुआ शुरू, इच्छुक ले सकते हैं एडमिशन
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने NotebookLM में से किसी एक नोटबुक को खोलना होगा, फिर Notebook गाइड को खोलकर “Generate” बटन पर क्लिक करके Audio Overview बनाना होगा। बता दें कि इस साल की शुरुआत में गूगल ने NotebookLM को 200 से अधिक देशों में लॉन्च किया है और इस फीचर को एक्टिव करने वाले बड़े भाषा मॉडल को Gemini 1.5 Pro में अपग्रेड किया।