BILASPUR. इन दिनों मोबाइल के चलते न जाने क्या-क्या झेलना पड़ रहा है। मोबाइल का सही उपयोग करने के बजाए इसका दुरूपयोग बढ़ गया है। खास तौर पर युवा व बच्चे मोबाइल के चक्कर में खाना-पीना छोड़ बस उसी में लगे रहते है। बेलगहना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है जहां पर मोबाइल में फ्री फायर गेम की लत के कारण नाबालिग ने आत्महत्या कर ली है।
ये भी पढ़ेंः पहाड़ी पर नक्सलियों की मौजूदगी पर निकली फोर्स से मुठभेड़, एक नक्सली ढेर…ऐसे चला अभियान
बता दें, मामला बेलगहना क्षेत्र के करही कछार की है। जहां रहने वाले 16 वर्षीय छात्र ने तिलई डबरा के जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों के मुताबिक वह हाल ही में मोबाइल गेम फ्री फायर की लत में पूरी तरह डूबा हुआ था। जिससे वह मानसिक तनाव और चिंता का शिकार हो गया था।
जानकारी के मुताबिक करही कछार निवासी रवि तिर्की उम्र 16 वर्ष ने बुधवार की शाम को घर से बाहर जाने की बात कहकर जंगल की ओर रूख किया। अगले दिन सुबह जब परिजनों ने रवि को ढूंढा तो नहीं मिला। शुक्रवार की सुबह उसका शव जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला।
शव की पहचान रवि तिर्की के रूप में की गई। परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि रवि पिछले कुछ महीनों से अत्यधिक समय गेम खेलने में व्यस्त था और उसकी मानसिक स्थिति में बदलाव देखे गए थे।
इस घटना के बाद मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ कर रही है।
पहले भी मोबाइल के चलते गई जान
कुछ महीने पहले सरकण्डा के अशोक नगर क्षेत्र में रहने वाले 7 वर्षीय बालक ने सिर्फ इस बात पर आत्महत्या कर ली थी कि उसके पिता ने उसे रात में मोबाइल मांगने पर नहीं दिया और उसे सोने के लिए कहा। मोबाइल के चक्कर में बालक ने आत्मघाती कदम उठाया था। इसी तरह और भी कई मामले है जिसमें मोबाइल के चक्कर में आत्महत्या के मामले सामने आए है।