BILASPUR. एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर की टीम ने खरसिया ब्लॉक के खम्हार में पदस्थ एक बाबू को मेडिकल बिल पास करने के नाम पर ₹25000 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बाबू का नाम ओमप्रकाश नवरत्न है और वह खरसिया ब्लॉक के खम्हार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में क्लर्क के रूप में पदस्थ है।
बताया जाता है कि स्कूल में पदस्थ शिक्षक उपेंद्र सिंह चौहान की धर्मपत्नी के सर का ऑपरेशन हुआ था। इसके इलाज में खर्च हुए 4 लाख 42000 का मेडिकल बिल उसने भुगतान के लिए सबमिट किया था। आरोपी बाबू ओमप्रकाश नवरत्न प्रार्थी से बिल क्लियर करने के नाम पर 25000 की डिमांड कर रहा था।
पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर से की। जिसके बाद बिलासपुर की टीम ने आज खम्हार शासकीय स्कूल में प्रार्थी को पैसे लेकर भेजा। पीड़ित ने जब रकम क्लर्क को दी। इस समय एसीबी की टीम ने आरोपी क्लर्क को धर दबोचा। आरोपी के पास से ₹25000 भी बरामद किए गए हैं।
कवर्धा में भी बाबू पर एसीबी का शिकंजा
कवर्धा में भी जनपद पंचायत कार्यालय बोड़ला में ACB की टीम ने दबिश दी है। यहां पर बाबू नरेंद्र राऊटकर के पास लाखों रुपए नगद मिलने की सूचना मिली है। जनपद CEO मनीष भारती के सरकारी आवास में ACB की टीम पहुंची है। CEO और बाबू से ACB की टीम पूछताछ कर रही है। यहां रायपुर से 3 वाहनों में टीम पहुंची है। यहां सरपंच की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है।