DANTEWADA. छत्तीसगढ़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। दंतेवाड़ा व बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सर्चिंग पर निकली पुलिस टीम व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान जवानों ने 9 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। घटनास्थल से मृत 9 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही, एसएलआर, 303 राइफल, 315 बोर बंदूक समेत भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुआ है। बताया गया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर फायरिंग हो रही है।
दंतेवाड़ा SP गौरव रामप्रवेश राय के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि किरंदुल थाना क्षेत्र में बैलाडीला की पहाड़ियों के नीचे पुरंगेल, लोहा गांव की तरफ बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर DRG और CRPF के जवानों को रात में सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था। जवान जब नक्सलियों के कोर इलाके में घुसे तो नक्सलियों ने गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला। सुबह से ही दोनों तरफ से गोलीबारी चल रही है। इलाके में अभी भी फायरिंग चल रही है।
ये भी पढ़ें: अरपा में जा रहा 70 नालों का पानी, नाराज हाईकोर्ट ने राज्य शासन व कमिश्नर से मांगा जवाब
पुलिस के मुताबिक, बैलाडीला पहाड़ी की तलहटी में पश्चिम बस्तर डिवीजन के 30-35 नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना मिली थी, जिसके बाद लोहा गांव की तरफ से डीआरजी, बस्तर फाइटर, सीआरपीएफ यंग प्लाटून, सीआरपीएफ 111 वीं बटालियन की अलग-अलग टुकड़ियों को सर्चिंग पर रवाना किया गया था। इसी दौरान पुरंगेल के जंगल मे नक्सलियों ने जवानों को आता देख गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बल की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। फिलहाल पुलिस पार्टियां वापस नहीं लौटी हैं। जिले में लंबे समय बाद फोर्स को इतनी बड़ी कामयाबी मिली है। हालांकि अभी मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद पुलिस पार्टी से पूरी सूचना मिलेगी।
ये भी पढ़ें: इजराइल में प्रदर्शन…बंधकों की रिहाई के लिए सड़कों पर उतरे लाखों लोग, अपनो से घिरे PM नेतन्याहू
बता दें क छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य की सीमा पर 18 जुलाई को तेलंगाना ग्रेहाउंड फोर्स की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि बीजापुर जिले के इल्मीडी के जंगल में घुसी ग्रेहाउंड फोर्स ने नक्सलियों की एक बड़ी टीम को घेर रखा है। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक माओवादी मारा गया है। वहीं, 17 जुलाई को छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने बुधवार को मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मौके से हथियार और अन्य सामान भी बरामद हुआ था।
ये भी पढ़ें: फाइटर प्लेन MiG-29 क्रैश, जांच के आदेश भी, पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा