BILASPUR. प्रदेश के बिलासपुर में ईद मिलादुन्नबी के दिन सड़को पर फिलिस्तीन का झंडा लगाने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शहर में बड़े-बड़े कई झंडे फिलिस्तीन के युवकों ने लगाए। पहले तो इस पर ध्यान नहीं दिया गया लेकिन जब हिन्दू संगठनों ने इसका विरोध किया तब इस पर एक्शन भी लिया गया।
बता दें, मामला सिटी तारबाहर क्षेत्र का है। जहां पर ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस व रैली निकाली गई थी। इसके लिए पोस्टर व झंडे लगाए गए थे। वहीं इय दौरान कुछ युवकों ने शहर के खुदीराम बोस चौक के पास सड़क पर कई जगह फिलिस्तीन के झंडे लगा दिए।
सड़कों पर ईद मिलादुन्नबी के दिन फिलिस्तीन का झंडा देखकर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता भड़क गए। उन्होंने थाने का घेराव कर दिया और नारे बाजी करने लगे। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फिलिस्तीन के झंडे को उतरवा कर जब्त कर लिया। हंगामे के बाद पुलिस ने देर शाम कुछ लोगों को हिरासत में लिया और फिर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन पर शत्रुता फैलाने के आरोप पर एफआईआर दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ेंः रायपुर में कल निकलेगी झांकी, 10 हजार से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन होगा, देंखे रूट मैप
आप प्रवक्ता ने उठाए सवाल
फिलिस्तीन का झंडा लगाए जाने पर गिरफ्तार युवकों के जमानत न दिए जाने पर शहर के आप प्रवक्ता व अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला ने कहा फिलिस्तीन का झंडा लगाना पाप है क्या। इस पर प्रशासन की ओर से जवाब दिया गया कि अगर है झंडा लगाने वाला प्रधानमंत्री भी है तो मामला दर्ज करो।
हिन्दू संगठन नाराज
इस तरह से शहर में फिलिस्तीन का झंडा लगाए जाने पर शहर के हिन्दू संगठन नाराज है। उनके विरोध के बाद ही पुलिस हरकत में आयी और कार्रवाई की। वहीं इस घटना के बाद अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं और ऐसा करने वालों को सुधरने की हिदायत भी दिया जा रहा है।