BHOPAL. 26 सितंबर…अश्विन कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि आज दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक रहेगी। आज नवमी तिथि वालों का श्राद्ध किया जायेगा। परिघ योग रहेगा। आज देर रात 1 बजे सूर्य हस्त नक्षत्र में गोचर करेंगे। कैसा रहेगा 12 राशियों का भाग्य बता रहे हैं भोपाल के ज्योतिषाचार्य पंडित सांध्यदीप काशिव।

मेष: सकारात्मकता का भाव मन में रखें, किसी भी कार्य को आज न टालें, वैचारिक रूप से आज आपको सम्मान मिलेगा,नई जिम्मेदारियों मिलेंगी लेकिन कभी भी उनसे न घबराएं।
वृषभ: थोड़ी निराश और थकान से मन खिन्न् हो सकता है। समय के महत्व को समझें। व्यापारियों को लेने देन संबंधित मामलों को लेकर सजग रहना होगा।
ये भी पढ़ें: BJP नेताओं और पुलिस के बीच जमकर हुई झूमाझटकी, कांग्रेस नेता के पुतला दहन पर मचा बवाल

मिथुन: आज किसी नए प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं, उन्न्ति के साथ-साथ सम्मान भी आपको मिलेगा, किसी शुभ कार्य के लिए यात्रा करना पड़ सकती है।
कर्क: आज का दिन आपके लिए बेहतर है, कार्यालयीन कार्यों में मित्रों का सहयोग मिलेगा, आशानुरूप सफलता मिलने में परेशानी हो सकती है।
सिंह: सामाजिक दृष्टि से आज का दिन बेहतर है, नियमों की अनदेखी न करें, खर्च की अधिकता रहेगी, नौकरी पेशा लोगों को लाभ होगा।
कन्या: व्यवसाय की दृष्टि से दिन बेहतर है, संपर्कों का लाभ आपको मिलेगा, किसी नए कार्य की शुरूआत के लिए भी दिन बेहतर है।
तुला: किसी को बेवजह नुकसान पहुंचाने सेे आर्थिक परेशानी हो सकती है, विद्यार्थियों को लाभ होगा, शनि देव की कृपा से कार्य सिद्ध होंगे।

वृश्चिक: कला क्षेत्र से जुड़े लोगों को किसी नए कार्य की शुरुआत करने से लाभ होगा, प्रॉपर्टी खरीदने के योग भी बन रहे हैं, विद्यार्थियों को भी लाभ के संकेत हैं।
धनु: धन लाभ के योग हैं, पत्नी के सहयोग से प्रॉपर्टी के मसले सुलझेंगे, काम की अधिकता से स्वास्थ्य संबंधित परेशानी हो सकती है।
मकर: आज दिन थोड़ा मध्यम है, हालांकि परिवार में सुख शांति बरकरार रहेगी, निजी संपर्कों का लाभ आपको कार्यस्थल पर मिलेगा।
कुंभ: आज किसी धार्मिक कार्य का आयोजन कर सकते हैं, परिवार में आपसी सामंजस्य से कार्य करेंगे तो सफलता मिलेगी।
मीन: कहीं नए रिश्ते जुड़ सकते हैं, विरोधियों को खुद पर हावी न होने दें, विषय को समझें उसके बाद ही अपने विचार रखें।
ये भी पढ़ें: वेटलिफ्टिंग क्लस्टर में देशभर से आई टीमों ने दिखाया दमखम, UP पुलिस ने जीते कुल 12 मेडल

































