BHOPAL. एक सितंबर को भाद्रपद कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। चतुर्दशी तिथि सोमवार सुबह 5 बजकर 24 मिनट तक रहेगी। 1 सितंबर को शाम 5 बजकर 45 मिनट तक परिघ योग रहेगा। साथ ही रविवार रात 9 बजकर 50 मिनट तक अश्लेषा नक्षत्र रहेगा। 12 राशियों का कैसा रहेगा भाग्य, बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पं. सांध्यदीप काशिव।
मेष : आज किसी पुरानी समस्या का हल आप निकाल लेंगे, व्यवासियों को अचानक लाभ के संकेत हैं, विचारों का आदान-प्रदान करेंगे तो सफलता मिलेगी।
अथर्वशीर्ष का पाठ करें
वृषभ : किसी बेहद करीबी व्यक्ति से आज आपको हानि हो सकती है। प्रॉपर्टी से जुड़े मसलों पर परिवार से बात कर के ही निर्णय लें।
धार्मिक कार्यों से मानसिक सुख् मिलेगा।
मिथुन : आज दिनभर आपको मिश्रित फल मिलेंगे, किसी पुराने विवाद के चलते मन खिन्न् रहेगा, सेहत का ध्यान रखें।
हनुमानजी के पंचमुखी रूप का दर्शन करें
कर्क : किसी बेहद करीबी व्यक्ति से आज आपको हानि हो सकती है। प्रॉपर्टी से जुड़े मसलों पर परिवार से बात कर के ही निर्णय लें।
धार्मिक कार्यों से मानसिक सुख मिलेगा।
सिंह : आज कहीं न कहीं आपके द्वारा किए गए कार्य की तारीफ होगी, मित्रों का सहयोग मिलेगा, पत्नी के सुझावों को अमल में लाएंगे तो सफलता मिलेगी।
दुर्गा सप्तशती का पाठ करें
कन्या : आज गहनें आदि की खरीदी कर सकते हैं, किसी कार्यक्षेत्र में सफलता के योग बन रहे हैं। विद्यार्थियों को लाभ होगा।
पारद शिवलिंग की पूजा करें
तुला : आज क्रोध करेंगे तो किसी विशेष अवसर को गंवा देंगे, व्यापारी सोच -समझकर अपने बिजनेस के बारे में निर्णय लें।
शनि देव का ध्यान करें
वृश्चिक : आज व्यापारियों को अपने कार्य में सफलता मिलेगी, कहीं यात्रा पर जाने के योग भी बन रहे हैं, आज श्री गणेश के विशेष कृपा आप पर होगी।
ऊं गं गणपतयै नम: मंत्र के 11 जाप करें
धनु : आज किसी भी स्थिति में नए प्रोजेक्ट की शुस्र्आत न करें, व्यवसाय से जुड़े लोगों को आर्थिक परेशानी हो सकती है।
किसी पवित्र नदी की पूजा करें
मकर : आज दोपहर बाद किसी शुभ समाचार मिलने के संकेत हैं, भाई बहनों का सहयोग मिलेगा, उन्न्ति के अवसर बनेंंगे।
नवग्रह की पूजा करें
कुंभ : आज किसी धार्मिक कार्य का आयोजन कर सकते हैं, परिवार में आपसी सामंजस्य से कार्य करेंगे तो सफलता मिलेगी।
भगवान शंकर का जलाभिषेक करें
मीन : आज दोपहर बाद किसी शुभ समाचार मिलने के संकेत हैं, भाई बहनों का सहयोग मिलेगा, उन्न्ति के अवसर बनेंंगे।
किसी मंदिर में पूजन सामग्री का दान करें
नोट : ज्योतिष से संबंधित किेसी भी जानकारी के लिए माेबाइल नंबर- 9977910081 पर बात कर सकते हैं।