JASHPUR. मोबाइल फोन चार्ज करते हुए एक युवक की मामूली सी असावधानी के कारण बिजली करेंट की चपेट में आने से उसकी म़ौके पर ही मौत हो गई। मामला बगीचा थाना क्षेत्र के खंताडांड़ गांव का है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराके जांच शुरू कर दी है।
मोबाइल ब्लास्ट होने की बात अक्सर सुनने में आती है लेकिन मोबाईल चार्जर ब्लास्ट होने की घटना सुनने में नहीं आयी लेकिन छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव के खंताडांड़ गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है और मोबाईल चार्ज करते समय करेंट की चपेट में आने से युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। जिसके बाद से परिवार में मातम पसर गया है।
हालांकि मोबाइल चार्जर कैसे ब्लास्ट हुआ ये जांच की जा रही है, लेकिन परिजनों की माने तो युवक मोबाइल चार्जर के ब्लास्ट होने से करेंट की चपेट में आ गया था। कहा जा रहा है कि युवक उसी समय नहा करके आया था और उसका पूरा शरीर गीला था जिसकी वजह से उसके पूरे शरीर में करेंट आसानी से फैल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
बगीचा थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि खंताडांड़ गांव में अचानक मोबाईल चार्जर ब्लॉस्ट होने से प्रभाकर एक्का नामक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद बगीचा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मोबाईल फोन चार्ज करते हुए एक युवक बिजली करेंट की चपेट में आ जाने से उसकी म़ौके पर ही मौत हो गई है।