NEW DELHI. पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान एक दिन में तीन पहलवानों को पटखने वाली विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। विनोश को जब इसकी खबर लगी तो उनकी तबीयत खराब हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस फ़ैसले के बाद विनेश फोगाट बेहोश हो गईं। इसके बाद विनेश को क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। IOA की प्रेसिडेंट पीटी उषा उनसे मिलने के लिये जा रही हैं।
एक साल पहले विनेश फोगाट दिल्ली के जंतर मंतर पर सड़कों में रेसलिंग फेडरेशन के तब के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ धरने में बैठी थी। तब दिल्ली पुलिस के द्वारा उनको घसीटने की तस्वीर पूरी दुनिया ने देखी थी। कल वही विनेश फोगाट हर भारतीय के आँखों का तारा बन चुकी थी।
मंगलवार को एक ही दिन में बैक टू बैक तीन मैच जीत कर विनेश फोगाट ओलंपिक के 50 किग्रा फ्री स्टाइल केटेगरी के फाइनल में प्रवेश करने के बाद विनेश फोगाट अब वजन मैंटेन ना होने पर डिस्क्वलिफ़ाई कर दिया गया है। इससे भारत के गोल्ड मेडल की आस को धक्का लगा है। इण्डियन ओलंपिक एसोसिएशन ने इस बात की जानकारी सार्वजनिक कर दी है।
विनेश के बाहर होने पर इण्डियन ओलंपिक एसोसिएशन(IOA) ने क्या कहा
इण्डियन ओलंपिक एसोसिएशन(IOA) ने कहा कि भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन होने के कारण महिला कुश्ती 50 कि.ग्रा. से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। यह खेदजनक है कि भारतीय दल विनेश फोगाट को महिला कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग से अयोग्य घोषित करने की खबर बता रहे है।
रात भर टीम द्वारा किए गये बेहतरीन प्रयास के बावजूद आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक पाया गया। उनके द्वारा इस समय कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है। वह आने वाली प्रतियोगिता पे ध्यान केंद्रित करना चाहेगा।
पीएम मोदी ने कहा ‘विनेश, आप चैंपियनों की चैंपियन है। आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा है। आज की असफलता दुख देती है। काश मैं शब्दों में उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पता जो मैं अनुभव कर रहा हूँ।’
पीएम मोदी ने कहा- इण्डियन ओलंपिक एसोसिएशन कड़ा विरोध दर्ज करे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IOA प्रेसिडेंट पी टी उषा से बात की और विनेश फोगाट मामले की पूरी जानकारी ली है। इस मामले में हर विकल्प आज़माने और समाधान के प्रयास के साथ साथ पीएम ने पी टी उषा से विनेश फोगाट मामले में भारत का कड़ा विरोध दर्ज करने को भी कहा है।
लोकसभा में हंगामा, खेल मंत्री 3 बजे संसद में देंगे बयान
जैसे ही विनेश के ओलंपिक से बाहर होने की खबर सार्वजनिक हुई लोकसभा में हंगामा गॉन लगा जिसके बाद भारत सरकार में मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने खड़े हो कर कहा कि इस मामले में खेल मंत्री दोपहर 3 बजे लोकसभा में आधिकारिक बयान देंगे।
पेरिस में एक दिन में तीन लड़ाई लड़ फाइनल में पहुची थी विनेश
1. गोल्ड मेडलिस्ट को दी पटकनी
प्री-क्वार्टर फाइनल राउंड में विनेश की लड़ाई दुनिया की नंबर-1 रेस्लर जापान की यूई सुसाकी से थी। सुसाकी चार बार की वर्ल्ड चैंपियन हैं और टोक्यो ओलंपिक 2020 की गोल्ड मेडलिस्ट थी। सुसाकी अपने करियर में 82 इंटरनेशनल मैच में कभी नहीं हारी थी तो उनसे पार पाना कठिन था। ऐसे में विनेश ने उन्हें उनके ही पैतरों से मात दे दी। सुसाकी टेक-डाउन पैतरें की स्पेशलिस्ट हैं। सुसाकी ने विनेश के ख़िलाफ़ भी इसी का इस्तेमाल किया। मैच बहुत ही रोमांचक हुआ। आख़िरी मिनट तक सुसाकी के पास 2-0 की लीड थी पर जब मैच के 30 सेकंड ही महज़ शेष थे तब विनेश ने जादुई तरीक़े से उनके पैतरें का इस्तेमाल कर उन्हें पटकनी दी और 3-2 से इस मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच के बाद विनेश की आँखों में आंसू आ गये मानो उनकी आँखों के सामने उनका सारा संघर्ष झलक गया हो।
2. यूक्रेन की पहलवान संभल नहीं पायी
दोपहर में विनेश का क्वार्टर फाइनल मैच यूक्रेन की ऑकसाना लिवाच से था जिसे विनेश ने 7-5 से जीत लिया। विनेश ने पहली बाउट से ही आक्रामक रुख़ अपनाया और लिवाच पर लेग अटैक किया जिससे लिवाच डिफेंसिव हो गई। आख़िर में दो टेक डाउन के साथ विनेश ने बढ़त बना ली और जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
3. एकतरफ़ा रहा सेमीफ़ाइनल
सेमीफ़ाइनल में विनेश का मुक़ाबला क्यूबा की पहलवान गुज़मान लोपेज़ी से था। इस मुक़ाबले को एकतरफ़ा बना विनेश ने 5-0 से जीता। विनेश को पहला अंक तब मिला जब लोपेज़ी को रेफ़री ने वार्निंग दी और वे एक मिनट के अंदर अंक नहीं प्राप्त कर पायी। दूसरे राउंड में विनेश ने 4 अंक बटोरें और इतिहास रच दिया। विनेश ने 5-0 से सेमीफाइनल मुक़ाबला जीतते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया था जहां विनेश का फाइनल मैच अमेरिका की पहलवान सारा एन हिल्डरब्रांट से होना था।