RAIPUR. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल तीन दिवसीय दौरे पर रायपुर आ रहे हैं । वे यहां प्रमुख रूप से नक्सल प्रभावित राज्यों के अफसरों की बैठक लेंगे। इसके अलावा नक्सलवाद को खत्म करने पर भी चर्चा होगी। इसको लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत शुरू हो चुकी है । PCC चीफ दीपक बैज ने अमित शाह को पत्र लिखकर सवाल किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के पूर्व पुलिस महकमे ने अपनी तैयारी कर ली है । इसको लेकर कल CM हाऊस और PHQ में दो दौर की मीटिंग हुई। इसमें मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति, नक्सल विरोधी अभियान और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की पूरी रिपोर्ट भी ली ताकि वे अमित शाह के सामने राज्य की स्थिति को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत कर सकें।
केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत भी शुरू हो गई है।अमित शाह के दौरे से पहले PCC चीफ दीपक बैज ने पत्र लिखकर गृहमंत्री से कुछ सवाल किया है । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि अमित शाह दौरे पर आ रहे हैं उनका स्वागत है। उनसे हमारा कुछ सवाल भी है । छत्तीसगढ़ में फर्जी एनकाउंटर कब बंद होगा ? छत्तीसगढ़ के आदिवासियों को फर्जी नक्सली बताकर जेल भेजना कब बंद
इस पर कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने पलटवार करते हुए कहा कि दीपक बैज को ऐसी राजनीति से बचना चाहिए । कांग्रेस चाहती है उनके दोनों हाथ में लड्डू रहे। नक्सली और आमजन भी कांग्रेस के खास बने रहे । प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को सबक सिखा दिया है। वहीं सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि शायद सरकार आने के बाद जितने नक्सली मारे गए हैं और उनके खिलाफ जितनी कार्यवाही हुई है उतनी तो 20 साल में कभी नहीं हुई, यह बात कांग्रेस को समझ नहीं आ रही है।
छत्तीसगढ़ में साय सरकार के गठन के बाद शाह का यह दूसरा दौरा है। पिछले दौरे में भी उन्होंने नक्सल मामलों को लेकर विधानसभा में बड़ी बैठक ली थी। वहीं इस दौरे में माना जा रहा है कि नक्सलवाद को खत्म करने बड़ी रणनीति तैयार कि जा सकती है। ऐसे में देखने वाली बात होगी शाह अपने वादे को पूरा करने में कितने सफल हो पाते हैं ।
ऐसे रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम
मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 23 अगस्त की रात 10.10 बजे रायपुर आएंगे। एयरपोर्ट से वो सीधे मेफेयर जायेंगे, जहां वे नाइट स्टे करेंगे । 24 अगस्त सुबह 10 बजे नवागांव से चॉपर द्वारा वल्लभाचार्य आश्रम चंपारण जायेंगे । सुबह 11.20 बजे वापस एयरपोर्ट आकर मेफेयर होंगे रवाना । दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक नक्सल मामले में स्टेट कोर्डिनेशन की मीटिंग लेंगे । बैठक में नक्सल प्रभावित सभी 7 राज्यों के DGP और CS शामिल होंगे ।दोपहर 2 से 3 बजे तक छत्तीसगढ़ के पुलिस के अधिकारियों की बैठक लेकर लॉ एंड आर्डर की समीक्षा करेंगे । शाम 4.30 बजे से 6 बजे तक स्टेट डेवलपमेंट रिव्यू मीटिंग लेंगे । रात 8 बजे 7 राज्यों के DG से वन टू वन चर्चा करेंगे । 25 अगस्त को सुबह 11 बजे से 12.30 बजे तक नारकोटिक्स रिव्यू मीटिंग लेंगे, इस दौरान NCB के नए कार्यालय का शुभारम्भ करेंगे । दोपहर 3.50 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे ।