RAIPUR. राजधानी रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज में ABVP और NSUI कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि दो छात्र संगठनों के बीच पोस्टर फाड़ने को लेकर जमकर विवाद हुआ और दोनों तरफ से लात घूंसे चले। इस बीच बीच बचाव करने आयी पुलिस को भी छात्रों के गुस्से का शिकार बनना पड़ा। यह मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है।
ये भी पढ़ेंः साधुओं के वेश में घूम रहा ठग गिरोह, पल भर में पार कर देते थे सोने के जेवरात, 6 लोग गिरफ्तार
कॉलेज में छात्रों के बीच झड़प और विवाद अक्सर होता रहता है लेकिन यह विवाद कई बार इतना बढ़ जाता है कि छात्रों के बीच आने वाले अन्य लोगों को भी छात्रों के आक्रोश का शिकार बनना पड़ जात है। आज भी रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ कॉलेज में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जहां पोस्टर फाड़ने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के छात्र आपस में भिड़ गए इनके बीच मारपीट शुरू हो गई। इस बीच पुलिस बीच बचाव करने पहुंची तो छात्रों ने उन्हे ही घूंसे थप्पड़ मार दिया।
ये भी पढ़ेंः आधा किलोमीटर दूर मिला नाले में बहे उत्तर प्रदेश निवासी युवक का शव
ये भी पढ़ेंः नक्सलियों ने ग्रामीण पर किया जनलेवा हमला, बेटी ने साहस दिखाते हुए बचाई पिता की जान,… जानिए पूरा मामला
दोनों ओर से ABVP और NSUI कार्यकर्ताओं में पहले तो बहस होती रही। इस दौरान सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन विवाद बढ़ा और कार्यकर्ताओं में मारपीट शुरू हो गई। बीच-बचाव करने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भी कार्यकर्ताओं ने लात-घूंसे बरसाए। हालांकि दोनों ही छात्र संगठन में से किसी ने भी इसकी शिकायत नहीं की है।
पहले भी हो चुका है विवाद
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही साइंस कॉलेज में भी पोस्टर फाड़ने को लेकर दोनों छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई थी। हालांकि उस वक्त भी दोनों ही तरफ से कोई शिकायत नहीं हुई, जिसके बाद मामला शांत हो गया था। इसके कुछ दिन बाद ही छत्तीसगढ़ कॉलेज में ऐसी ही घटना दोबारा हुई है।