RAJNANDGAON. राजनांदगांव कोतवाली पुलिस ने दो ब्राउन शुगर तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस ने पकडे़ गए आरोपियों के कब्जे से 100 पुडिया में 9497 मिली ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है।
ये भी पढ़ेंःहाईकोर्ट से सिम्स के नर्सों व कर्मचारियों को राहत, शासन को किया जवाब तलब
बता दें कि कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ ब्राऊन शुगर रखकर राजनांदगाँव लखोली बाईपास के आसपास घूम रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुर्ग के संतरा बाड़ी निवासी दीपेश साहू और शंकर नगर दुर्ग के योगेश विश्वकर्मा की तलाशी लेने पर दीपेश साहू के कब्जे से 45 नग कागज की पुड़िया में 4672 मिली ग्राम ब्राऊन शुगर और योगेश विश्वकर्मा के कब्जे से 55 नग कागज की पुड़िया में 4825 मिली ग्राम ब्राऊन शुगर बरामद किया है।
ये भी पढ़ेंः दिन दहाड़े ज्वेलरी शॉप में गहनों की लूट, आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
इस मामले में कोतवाली थाने के टीआई एमन साहू का कहना है कि ब्राउन शुगर तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से कुल 100 पुडिया में 9497 मिली ग्राम ब्राऊन शुगर जब्त किया है। वहीं पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर ब्राउन शुगर सप्लायरों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
ये भी पढ़ेंः भाजपा नेता को औकात दिखाने वाले कलेक्टर का तबादला…20 IAS का भी फेरबदल
बता दें कि राजनांदगांव जिले में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में एक अभियान चलाया जा रहा है। ये अभियान अवैध मादक पदार्थ के विक्रय और परिवहन को लेकर चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कोतवाली थाना क्षेत्र के बाईपास रोड के पास मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों से पूछताछ किया। दोनों के पास से पुलिस ने करीब 10 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। ये दो आरोपी ब्राउन शुगर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। दोनों आरोपी दुर्ग भिलाई जिले के रहने वाले हैं और ये राजनांदगांव में ग्राहक की तलाश में आए थे।