JANJGIR.जांजगीर-चाम्पा के बलौदा क्षेत्र के डोंगरी गांव में करंट की चपेट में आने से खेत में काम रहे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और फिर पुलिस ने भी पहुंचकर जांच शुरू की है।
दरअसल, डोंगरी गांव के फिरतराम पटेल और उसकी पत्नी पूर्णिमा बाई, खेत पहुंचे थे और काम कर रहे थे। इस दौरान वहां टूटकर गिरे तरंगित तार की चपेट में पति-पत्नी आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक, अस्थायी कनेक्शन का तार टूटकर गिरा था, जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है। ग्रामीणों ने विद्युत मंडल की लापरवाही बताया है। मामले में पुलिस जांच कर रही हैं। जांच के बाद घटना की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
विभाग लापरवाही से बुझ चुका है दो घरों का चिराग
इसके पहले भी जांजगीर चांपा में बिजली विभाग की लापरवाही से दो घरों का चिराग बुझ गया था। बीते 3 जुलाई को शाम के समय साइकिल चलाते समय विद्युत पोल के नीचे दौड़ रहे करंट के चपेट में आने से दो मासूम की मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार बलौदा थाना के गांव चारपारा के शनिचरा में देर शाम को गुलशन उर्फ बबलु पिता जगदीश पटेल 4 साल और उसका दोस्त रूद्र नारायण पिता गणेश राम 5 साल घर के सामने में साइकिल चला रहे थे।
इसी दौरान विद्युत पोल में लगे जीआई तार के चपेट में एक बच्चा आ गया। साथ में बैठे रुद्र नारायण भी बाद में चपेट में आ गया। करंट के चपेट में आने से दोनों बेहोश होकर दूर छिटक गए। आसपास के लोगों को जानकारी होते ही तत्काल परिजनों को जानकारी दी गई। परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदा ले लाया गया।
जहां पर डॉक्टरों के द्वारा जांच कर मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार बिजली की खंभे में पहले भी करंट प्रवाहित होने की जानकारी बिजली कर्मचारियों दिया जा चुका था। कई बार अवगत कराने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।