BILASPUR. अंचल की पहली सेंट्रल लाइब्रेरी को अत्याधुनिक सुविधाओं और छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है। ताकी छात्रों को हर तरह की सुविधाएं मिल सके साथ ही उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। इसी वजह से सेंट्रल लाइब्रेरी की सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को जल्द ही यहां पर फूट कोर्ट भी सुविधा मिलने वाली है।
बता दें, शहर के एक मात्र शासकीय लाइब्रेरी शिवप्रसाद दुलारे मिश्रा सेंट्रल लाइब्रेरी को लगातार विकसीत व उन्नत करने के दिशा में कार्य किया जा रहा है। अब इसी कड़ी में लाइब्रेरी को विस्तार देते हुए यहां पर छात्रों के लिए फूड कोर्ट भी खोने का प्रस्ताव है। ताकि बच्चे जब पढ़ाई करें और भूख लगे तो खाने के लिए परिसर से बाहर जाने की जरूरत न पड़े। इससे छात्रों का टाइम भी बचेगा और उन्हें बाहर नहीं जाना होगा।
ये भी पढ़ेंः अस्पताल के नाम पर लीज, चढ़ा दिया किराए पर, बिल्डिंग खाली करने 26 तक का अल्टीमेटम
ऑनलाइन पंजीयन की भी होगी शुरुआत
सेंट्रल लाइब्रेरी में छात्रों को एडमिशन के लिए ऑन लाइन सुविधा देने का भी कार्य जल्द ही शुरू होगी। ताकि ऑनलाइन मेंबर बन जाए। इसके लिए सेंट्रल लाइब्रेरी के वेबसाइड में जाकर और सीट खाली होने पर मेंबरशिप लेकर पढ़ाई शुरू कर सकेंगे। सेंट्रल लाइब्रेरी संभाग की सबसे बड़ी हाईटेक लाइब्रेरी है।
1300 से अधिक स्टूडेंट मेंबर
इस लाइब्रेरी में 1300 से अधिक स्टूडेंट्स मेंबर है। जो आइएस, आइपीएस, पीएससी, नीट के साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हुए अपना भविष्य गढ़ने का काम करते है। ऐसे में इनके लिए लगातार सुविधाएं बढ़ाने का कार्य जारी है।