BILASPUR. अक्सर ही बेटों की गलत हरकतें सामने आती है और उन्हें कलयुगी और न जाने क्या-क्या कहकर कोसते रहते हैं, लेकिन आज कल कुपूत सिर्फ पुत्र नहीं पुत्रियां भी होती है। एक मामला कलयुगी बेटी का सामने आया है। जिसने शादी से एक महीने पहले घर से भाग गई और जब माता-पिता इस सदमें में बीमार पड़े तो मौका पाकर दोबारा घर में घुसकर 2 लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली। मामला माता-पिता ने पुलिस में दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट ने फिर से दिया सौम्या चौरसिया को झटका, तीसरी बार जमानत याचिका खारिज
बता दें, मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। जहां पर हेमू नगर तहसीलदार गली में रहने वाले रेलवे कर्मचारी एस श्रीनिवास राव नायडू ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि बेटी एस अनुश्री की शादी 22 अगस्त को तय थी। वह अपनी शादी से महीने भर पहले 26 जुलाई की शाम घर से बिना बताए गायब हो गई।
इसकी सूचना रेलवे कर्मचारी ने तुरंत थाने में दी थी। बेटी के गायब होने का सदमा माता-पिता दोनों को लगा। परिवार की बदनामी होने की चिंता में बीमार पड़ गए। इस बीच तबीयत बिगड़ने पर एस श्री निवास राव ने अपनी पत्नी को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।
इस दौरान घर सूना था कोई भी घर पर नहीं था उपचार के बाद पत्नी के साथ एसश्री निवासराव 26 अगस्त को अपने घर वापस लौटे। तब उन्हें पता चला कि घर से सोने के जेवर, चेन, अंगूठी गायब है।
इन सामानों की कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई गई है। इस पर श्रीनिवास ने अपनी बेटी अनुश्री पर चोरी की आशंका व्यक्त की है। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।