MAHASAMUND. सरायपाली के एक चॉइस सेंटर में रेलवे पुलिस और CBI का छापा पड़ा है। यहां पर बस स्टैंड स्थित देवांगन चॉइस सेंटर में छापा मारा गया है। रेलवे पुलिस और CBI को रेलवे की अवैध टिकट बनाने की जानकारी मिली थी। चॉइस सेंटर का संचालक पर्सनल ID से ग्राहकों के लिए टिकट बुक करता था। पूछताछ के लिए संचालक को लेकर टीम रवाना हो गई है।
सरायपाली बस स्टैंड पर स्थित देवांगन ऑनलाइन केंद्र में संबलपुर ओडिशा रेलवे पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने आज छापेमार कार्रवाई की। सुबह 9 बजे से जारी छापेमार कार्यवाही शाम 5 बजे तक चलती रही। इस कार्यवाही के दौरान जांच टीम के द्वारा उक्त संस्थान के रजिस्टर एवं अन्य सामग्री की जब्त किया गया एवं आवश्यक पूछताछ की जा रही है।
देवांगन ऑनलाइन केंद्र पर आरोप है कि उसके द्वारा गैर कानूनी ढंग से रेलवे टिकिट बुक कराने का कार्य किया जा रहा था। इस प्रकार की सूचना पाकर बड़े मुस्तैदी के साथ विभाग ने अपने कार्य को सफलतपूर्वक अंजाम दिया और आरोपी को पकड़ कर पूछताछ की कर रही है। सम्पूर्ण कार्यवाही संबलपुर रेलवे पुलिस व ओडिशा क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा की गई है।