RAIPUR. रायपुर के तेलीबांधा इलाके में स्थित एक बड़े होटल बेबीलोन में पुलिस ने सोमवार देर रात 10 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक लाख 98 हजार रुपये जब्त किए हैं। सभी जुआरी रसूखदार कारोबारी घराने के लोग शामिल होने की वजह से कार्यवाही करने में पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए।
छोटे छोटे मामलो में तत्काल मीडिया में विज्ञप्ति जारी करने वाली राजधानी पुलिस विज्ञप्ति फोटो जारी करना तो दूर कल मीडिया का सामना करने से अधिकारी बचते नजर आए। फिलहाल पुलिस ने रित्विक भंसाली, पारस वाधवा, यश चावला, ऋषभ भंसाली, दर्शन मुलवानी, गौरव गोलछा, अक्षय सचदेव, पंकज चावला, निखिल सिंघानिया समेत होटल बेबीलोन कैपिटल के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज की है। पुलिस ने कार्रवाई कर रात दो बजे सभी को होटल के मालिक पर भी अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक होटल होटल के कमरा नंबर-115 में बड़ा जुआ चल रहा था। जिसकी जानकारी एंटी क्राइम एंड साइवर यूनिट व तेलीबांधा पुलिस को मिली। इसके बाद टीम ने होटल में दबिश दी।
यहां कमरे में लोग जुआ खेलते मिले। पुलिस ने गर्मा गर्मी में छापामार कार्यवाही तो कर दी लेकिन जुआरी रसूखदारों के करीबी और रिश्तेदार निकले तो पुलिस ने कड़ी कार्यवाही न करते हुए हल्की धाराओं में मामला दर्जकर रात में ही सभी हाई प्रोफाइल जुआरियों को थाने से छोड़ दिया।
पुलिस ने होटल के मालिक पर धारा 4, 5, 36 के तहत अपराध दर्ज किया है। होटल के मालिक अपने आलिशान होटल में पैसे वाले लोगों को जुआ खिलवाने का काम करते थे। पुलिस की टीम होटल में दबिश देने पहुंची। इस दौरान पुलिस ने देखा होटल के कमरा नंबर 115 में की होटल बेबीलॉन कैपिटल के एक कमरे में कुछ व्यक्ति ताशपत्ती से रूपयों का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया।