BILASPUR. रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में अभी शहर में खरीदारी के लिए हर कोई बाजार जा रहा है। शॉपिंग मॉल व शो रूम में कपड़े व अन्य जरूरी सामग्री की खरीदारी भी की जा रही है। वहीं शनिवार को लिंक रोड के शो रूम में खरीदारी करने पहुंची कुछ महिलाएं लिफ्ट में चढ़ी और अचानक से लिफ्ट बंद हो गया। काफी देर बाद पुलिस ने लिफ्ट से महिलाओं को निकालने में मदद की।
बता दें, शहर में कई बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है। जहां पर बड़े-बड़े शो रूम संचालित है। कई फ्लोर होने के कारण लिफ्ट होना तो स्वाभाविक है। तारबाहर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को लिंक रोड स्थित यूस्टा शो रूम में शॉपिंग करने पहुंची महिलाएं खरीदारी कर रही थी।
ये भी पढ़ेंः गुंडों का आतंक… पहले कांग्रेस के एल्डरमैन को पीटा, फिर भाजपा के पार्षद से की मारपीट
ऊपर के माले से नीचे आने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल किया। लिफ्ट में जाने के बाद अचानक से लिफ्ट बंद हो गई। लिफ्ट में एक बुजुर्ग महिला सहित कई ग्राहक और भी थे। लिफ्ट के बंद होने से काफी देर तक लोग फंसे रहे।
कोई कर्मचारी नहीं दिखा तो ऐसे में किसी ने पुलिस को फोन लगा दिया। तब तारबाहर थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, आरक्षक भागीरथी गेंदले और प्रेम सूर्यवंशी मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह लिफ्ट को खोलकर उसमें फंसी बुजुर्ग महिला व अन्य ग्राहकों को बाहर निकाला।
ये भी पढ़ेंः सांप के डसने से दो बच्चों की मौत, सगे भाई थे दोनों मासूम, घर में पसरा मातम
नहीं लिखा था कोई हेल्प लाइन नंबर
पुलिस ने बताया कि लिफ्ट में कोई भी हेल्पलाइन नंबर नहीं लिखा था और लिफ्ट के आसपास कोई कर्मचारी था ऐसे में जब लिफ्ट बंद हुआ तो किसी भी कर्मचारी को पता नहीं चला। पुलिस ने शो रूम के मैनेजर को सख्त हिदायत देते हुए हेल्प लाइन नंबर व लिफ्ट में एक कर्मचारी रखने कहा।