BILASPUR. शहर में एक बार फिर से नगर निगम अमले ने बुलडोजर वार शुरू किया। बुधवार को शहर के गोखले नाले के पास किए गए अतिक्रमण व विनायक प्लाजा का बाउंड्रीवाल तोड़ा गया। अवैध रूप से अतिक्रमण किए गए क्षेत्रों पर निगम बुलडोजर वार कर रही है।
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता के घर CBI का धावा, अधिकारियों की टीम कर रही पूछताछ
बता दें, शहर में अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम अमला व राजस्व अमला ऐसे लोगों को नोटिस जारी कर रहा है। लेकिन जब अतिक्रमण हटाया नहीं जाता तब कार्रवाई की जाती है।
ये भी पढ़ेंः जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद, 10 पशु तस्करों को धरदबोचा, 37 गो वंश कराए गए मुक्त
ऐसा ही बुधवार को भी किया गया। काफी समय से विनायक प्लाजा के अवैध बाउंड्रीवाल को तोड़ने के लिए नोटिस प्लाजा के मालिक को दी जा रही थी लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। ऐसे में नगर निगम अमला बुलडोजर लेकर पहुंचा और टीम ने अवैध कब्जा को तोड़ दिया।
सड़क पर था कब्जा
जानकारी के मुताबिक विनायक प्लाजा निर्माण कार्य के समय से ही विवादों में है। दस्तावेज के मुताबिक प्लाजा के मालिक ने सड़क की तरफ सरकारी और पीडब्ल्यूडी की जमीन पर निर्माण किया था। इसके अलावा उन्होंने ग्रीन बेल्ट का भी उल्लंघन कर नाले के बहुत बड़े हिस्से पर कब्जा कर निर्माण किया।